गुवा: बिरसा जयंती और 25वें झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर आदिवासी रिक्रेयशन वेलफेयर सोसायटी मुर्गाघुट्ट (नरवा पहाड़) की ओर से 35वां फुटबॉल महाकुंभ आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता में 24 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबले में कतार फाउंडेशन, नरवा पहाड़ ने विजेता का खिताब जीता, जबकि यूएस तरासपुर, धालभूमगढ़ टीम उपविजेता रही।
कमिटी के अध्यक्ष लब मुर्मू ने विजेता और उपविजेता टीम को खस्सी, ट्रॉफी और जर्सी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खान प्रबंधक मनोज कुमार ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने और खेल भावना बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान
फुटबॉल महाकुंभ की सफलता में कमिटी के निम्नलिखित लोगों का अहम योगदान रहा:
लब मुर्मू – अध्यक्ष
सुरेश मुर्मू – सचिव
फूरलई हंसदा – संयुक्त सचिव
चिरंजीत कुमार मुर्मू – क्रीड़ा सचिव
गोपी नाथ बास्के – सहायक क्रीड़ा सचिव
गिरोश सिंह – संयुक्त सचिव
पीथो मुर्मू – सलाहकार
बुद्धेश्वर बास्के, भरत सिंह, बाबूलाल हेंब्रम, सिद्धों हांसदा, राहुल मुर्मू, खेलाराम मुर्मू, मंगला सिंह, सदन सीट, चरण किस्कू, मोहन सिंह, टूपलू बेसरा. इन सभी ने मिलकर कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सफल बनाया।