जादूगोड़ा: यूसिल की मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन सिंहभूम यूरेनियम मजदूर यूनियन की रविवार को यूसिल कॉलोनी में बैठक हुई। इस बैठक में यूनियन के एक गुट ने झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के प्रति अपना समर्थन घोषित किया और यूनियन के कर्मियों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की।
बैठक में यह भी सामने आया कि यूनियन का एक अन्य गुट भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में खड़ा है। यह गुट रमेश माझी के नेतृत्व में कार्यरत है। इस प्रकार, यूनियन के भीतर दो गुटों में स्पष्ट राजनीतिक विभाजन देखने को मिला।
इस बैठक में यूनियन के उपाध्यक्ष बुधराय टुडू और सृजन टुडू, सचिव बी एन बास्के, जादूगोड़ा प्रभारी, तूरामडीह के प्रतिनिधि और भोोगला मार्डी ने भाग लिया। बैठक के दौरान सोमेश सोरेन के समर्थन और चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई।