Jadugora: तूरामडीह यूरेनियम हादसा, मृतक मजदूर की पत्नी ने UCIL के खिलाफ शुरू किया धरना

जादूगोड़ा:  तूरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में बीते शनिवार हुए हादसे में ठेका मजदूर जयराम हांसदा की मौत के बाद उनकी पत्नी सोमवारी हांसदा और तीन बच्चों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। परिवार की यह मांग है कि मृतक की याद में उन्हें यूसिल में स्थाई नौकरी दी जाए, ताकि बच्चों का पालन-पोषण सुरक्षित हो सके।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को बेल्डिंग के काम के दौरान अचानक बिजली का असर बढ़ गया और जयराम हांसदा बिजली के चपेट में आ गए। हादसा स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि उन्हें न्याय नहीं मिला और कंपनी प्रबंधन अपनी हठधर्मिता से काम ले रहा है।

सोमवारी हांसदा अपने तीन छोटे बच्चों के साथ कंपनी के मेन गेट पर धरना पर बैठीं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा: “अगर हमें न्याय नहीं मिला तो यही आखिरी कदम होगा, लेकिन पीछे नहीं हटेंगे।” उनका आक्रोश और दर्द समाज में संवेदनाओं को झकझोर रहा है।

राजनीतिक समर्थन
झामुमो के जिला संयोजक बाघराय मार्डी ने कहा कि यूसिल प्रबंधन मृतक परिवार के प्रति दोहरी नीति अपना रही है। पूर्व में कंपनी में हुई दुर्घटनाओं में प्रभावित परिवारों को नौकरी दी गई थी, लेकिन जयराम हांसदा के परिवार को अब तक कोई राहत नहीं मिली। उन्होंने चेतावनी दी कि परिवार को नौकरी मिलने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।

धरने में स्थानीय आदिवासी और ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। इसमें सोमाय टुडू, बहादुर किस्कू, विद्या सागर दास सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने कंपनी प्रबंधन से न्याय और स्थाई रोजगार दिलाने की मांग की।

अब क्या होगा?
देखना यह होगा कि यूसिल प्रबंधन मृतक परिवार को नौकरी देती है या नहीं। इस धरने और स्थानीय समर्थन से साफ है कि आदिवासी समुदाय और झामुमो इस मामले में पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।

 

 

इसे भी पढ़ें : Gua Golikand: गुवा गोलीकांड शहादत दिवस – अर्जुन मुंडा समेत नेताओं ने शहीदों को नमन किया

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार ने डीसी से की मुलाकात, उठाए किसानों व ग्रामीणों के हित के कई मुद्दे

अधिग्रहित भूमि का मुआवज़ा और सड़क विकास से जुड़े रैयतदारों की समस्याओं पर जोर बाबा मुक्तेश्वर धाम और रांकिनी मंदिर में स्ट्रीट लाइट की मांग जमशेदपुर : पोटका विधायक संजीव…

Spread the love

Seraikela : लोजपा विधायक प्रकाश चंद्र का भव्य स्वागत

समाजसेवी राजेश साहू के आवास पर हुई विधायकी जीत का जश्न सरायकेला : मंगलवार को लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के ओबरा, बिहार के विधायक श्री प्रकाश चंद्र का सरायकेला थाना…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *