
जमशेदपुर: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रथम कार्यकारिणी बैठक सोमवार को जमशेदपुर के रेवाह रिज़ॉर्ट एंड बैंक्वेट में हुई। प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रांत के विभिन्न जिलों से आए परामर्शदात्री समिति सदस्य, संरक्षक मंडल, प्रांतीय पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य और जिलों के अध्यक्ष/सचिव सहित कुल 107 प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया और महासचिव प्रदीप मिश्रा के योगदान की सराहना की।
बैठक में समाज और संगठन को मजबूत बनाने तथा भावी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने समाज में दूरियां मिटाने और एकजुटता बढ़ाने पर बल दिया।
प्रमुख निर्णय
बैठक में कई अहम फैसले लिए गए—
महापंचायत का गठन
जिला और प्रांतीय स्तर पर संगठनात्मक एकजुटता और फैसलों की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए महापंचायत बनाने का निर्णय।
विधि विशेषज्ञों का पैनल
संगठनात्मक और सामाजिक मामलों में कानूनी सलाह के लिए जिला व प्रांतीय स्तर पर विधि विशेषज्ञों की टीम बनाई जाएगी।
समाज सेवा कोष की स्थापना
असहाय, विधवा और वरिष्ठ नागरिकों की मदद के लिए कोष बनाया गया। शुरुआत में—
सुरेश चंद्र अग्रवाल (₹51,000),
रमेश खिरवाल (₹41,000),
अशोक मोदी (₹11,000)
ने योगदान की घोषणा की।
संविधान संशोधन अध्ययन समिति
जिलों के अध्यक्षों से सुझाव लेकर संविधान संशोधन पर अध्ययन समिति बनाई गई। कमल केडिया संयोजक और पवन कुमार शर्मा सहसंयोजक बने। सम्मेलन द्वारा दी गई ₹25 लाख की राशि 15 दिन में लौटाने और लोगो (LOGO) का अवैध उपयोग बंद करने का निर्णय। अनुपालन न होने पर कानूनी कार्रवाई होगी।
प्रांतीय कार्यालय रांची में
संगठन के कामकाज को बेहतर बनाने के लिए रांची में स्थायी कार्यालय उपलब्ध कराने का निर्णय।
संचार का डिजिटलीकरण
प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा व्हाट्सएप पर साझा पत्राचार और सूचना को आधिकारिक मानने का निर्णय।
कार्यकाल विस्तार का निर्णय
बैठक के दौरान यह मुद्दा भी उठा कि पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन का कार्यकाल 15 सितंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। इस पर प्रांतीय अध्यक्ष ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए और कार्यसमिति की सहमति से जिला समिति को 3 महीने का विस्तार देने का निर्णय सुनाया। अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्त हुई।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सांसद बिद्युत बरण महतो ने फोरलेन कॉरिडोर का निरीक्षण, प्रगति पर जताया संतोष