
जमशेदपुर: टेल्को नीलडीह पार्क में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत पपीता महोत्सव के साथ हुई।
उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर सुप्रसिद्ध वैद्य डॉ. मनीष डूड़िया, पतंजलि कोल्हान प्रभारी अजय कुमार झा, जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार, महासचिव मनोज श्रीवास्तव, सह जिला प्रभारी शालिग्राम मिस्त्री और योग शिक्षक व कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में योग और प्राणायाम के साथ आयुर्वेद में पपीता के औषधीय महत्व पर जानकारी दी गई।
डॉ. डूड़िया ने बताया कि— पपीते की पत्तियां डेंगू में प्लेटलेट्स बढ़ाने में मदद करती हैं।, पका पपीता कब्ज में लाभकारी है।, पपीते के बीज बच्चों के पेट के कृमि नाश में उपयोगी हैं।
शिविर के आयोजन में आशुतोष कुमार झा, अमित कुमार, देवेंद्र सिंह, रंजीत कुमार सिंह, भगवान सिंह, राम जन्म प्रसाद, कृष्णा राय और नीलडीह पार्क योग साधकों का विशेष योगदान रहा। पतंजलि योग परिवार 79वां स्वतंत्रता दिवस भी यहीं मनाएगा, जहां से सरदार भगत सिंह चौक (जेम्को) तक योग जागृति रैली निकाली जाएगी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: SSP आवास से महज 200 मीटर दूर दिनदहाड़े चोरी हुई बाइक, देखें Video