
जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के अति सुदूरवर्ती ग्वालकाटा पंचायत के शाहरजुड़ी गांव स्थित सुतामटांडी नदी घाट पर अब पुल का निर्माण होने जा रहा है. यह पुल मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के अंतर्गत 2 करोड़ 06 लाख रुपये की लागत से बनेगा. रविवार को इस बहुप्रतीक्षित पुल का विधिवत शिलान्यास पोटका विधायक संजीव सरदार ने सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में किया.
डुमरिया से पोटका का सीधा जुड़ाव
विधायक संजीव सरदार ने बताया कि यह क्षेत्र वर्षों से विकास की धारा से वंचित रहा है. पुल बनने से न केवल पोटका और डुमरिया प्रखंडों के बीच सीधा संपर्क स्थापित होगा, बल्कि स्कूली बच्चों, ग्रामीणों और कार्यालय जाने वालों के लिए यह एक बड़ा सहारा बनेगा.विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अबुआ सरकार ने ग्वालकाटा पंचायत को विकास की मुख्यधारा में लाने का कार्य किया है. पुल निर्माण से पूर्व इस क्षेत्र की सड़कों को भी दुरुस्त किया गया है.
मांदर की धुन और पारंपरिक नृत्य से स्वागत
पुल निर्माण की घोषणा से ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई. पारंपरिक ढोल, नगाड़े और मांदर की धुन पर ग्रामीणों ने विधायक का भव्य स्वागत किया. उन्होंने विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्षों पुरानी मांग अब पूरी हो रही है.इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य सीताराम हांसदा, ग्राम प्रधान भद्र मोहन हेंब्रोम, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे.
संभावनाओं का सेतु बनता यह पुल
ग्वालकाटा का यह पुल केवल एक निर्माण नहीं, बल्कि उम्मीदों और विकास का प्रतीक बनकर उभरेगा. ग्रामीणों को उम्मीद है कि यह परियोजना उनके जीवन में नई रफ्तार और सहूलियत लेकर आएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सेना के प्रति समर्पण और समाज की निःस्वार्थ सेवा का मिला सम्मान