Jamshedpur : पिछले फिल्म की सफलता के बाद एक और पारिवारिक फिल्म ‘बड़की भाभी’ लेकर आ रहा है फीलमची

Spread the love

वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में 8 फरवरी को शाम 5 बजे फीलमची पर देखिए फिल्म : बड़की भाभी

जमशेदपुर :   फीलमची भोजपुरी एक बार फिर से भोजपुरी के दर्शकों के सामने एक शानदार पारिवारिक फिल्म लेकर आ रही है, जिसका नाम है – ‘बड़की भाभी’. इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर आगामी 8 फरवरी को शाम 5 बजे से फीलमची पर होगा. फीलमची भोजपुरी अब खुद फ़िल्में बनाता है, जो भोजपुरी समाज और संस्कृति को दर्शाती है और इसलिए यहां के दर्शकों के साथ दिल से जुड़ जाती है. फीलमची भोजपुरी की पहली खुद की बनाई फिल्म “सास कमाल बहू धमाल” ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और आज तक दर्शकों की सराहना उस फिल्म के लिए दिखायी दे रही है.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : झारखंड आंदोलनकारी युवा मोर्चा ने बाबा बाघोत नाथ बाघा टुंगरी की पूजा के बाद वनभोज का किया आयोजन

परिवार, रिश्तों और एकजुटता पर आधारित एक मनोरंजक फिल्म है

आम्रपाली दूबे के बाद अब फीलमची अंजना सिंह स्टारर बेहतरीन कहानी वाली फिल्म लेकर आ रही है, जो परिवार, रिश्तों और एकजुटता पर आधारित एक मनोरंजक कहानी है.  इस फिल्म में ग्रामीण परिवेश की कहानी को बहुत ही खूबसूरत अंदाज में प्रस्तुत किया गया है. फिल्म के निर्माता आदित्य पिट्टी व रत्नाकर कुमार और निर्देशक धीरू यादव हैं. फीलमची पर प्रसारित होने वाली फिल्म ‘बड़की भाभी’ की कहानी की करें, तो फिल्म की कहानी सुनिता (बड़की भाभी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो धर्मपुर गांव के प्रधान की पत्नी है. सुनिता घर की मुखिया के रूप में प्रधान के छोटे भाइयों की परवरिश करती है और घर के सभी सदस्य उन्हें मां का दर्जा देते हैं. लेकिन प्रधान अपने भाइयों की एकता को ही घर की मजबूत नींव मानता है और इसे लेकर अक्सर सुनिता और अन्य बहुओं को ताने मारता रहता है.

इसे भी पढ़ें : Deoghar : संताल परगना में राजद बनेगा सबसे मजबूत राजनीतिक दल : संजय भारद्वाज

फिल्म का क्लाइमेक्स है मजेदार

एक दिन यह ताने और प्रधान का अहंकार महिलाओं के लिए असहनीय हो जाता है और वे पुरुषों को चुनौती देती हैं कि वे घर चलाने में खुद को साबित करें. इसके बाद घर में पुरुषों और महिलाओं के बीच एक शर्त लगती है, जिसे सुनिता (बड़की भाभी) स्वीकार नहीं करती क्योंकि वह घर की शांति और एकता भंग नहीं करना चाहती. शर्त के चलते महिलाएं घर का सारा काम छोड़ देती हैं और पुरुषों को एक-दूसरे के खिलाफ भड़काकर प्रधान और सुनिता को अलग-थलग कर देती हैं. इस बीच घर का बंटवारा और संपत्ति के विभाजन तक बात पहुंच जाती है.  इसके बाद बड़की भाभी एक ऐसी चाल चलती है कि शर्त वाले सब हैरान हो जाते हैं – क्या है वो चाल? क्या होता है शर्त का, क्या औरतें जीत जाती हैं या मर्द? क्या घर टूट जाता है या बड़की भाभी बच्चा पाती है? जो होता है, वही देखने योग्य है, जिसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा. यानी फिल्म का क्लाइमेक्स मजेदार होने वाला है.

इसे भी पढ़ें :  Chaibasa : 15 फरवरी तक झामुमो की प्रखंड, नगर व पंचायत समितियों का होगा पुनर्गठन :  सोनाराम देवगम

जबरदस्त समर्थन मिला

हाल ही में आयोजित अभियान में हजारों लोगों ने भाग लिया और इसे जबरदस्त समर्थन मिला.  प्रतियोगिता ने दर्शकों में उत्साह और ऊर्जा भर दी है.  इस अभियान से जुड़ी फिल्म को लेकर जबरदस्त प्रत्याशा बनी हुई है, और हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है कि आखिरकार विजेता कौन बनेगा. यह प्रतियोगिता न केवल मनोरंजन का एक अद्भुत अनुभव रही, बल्कि दर्शकों को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने और खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका भी मिला.  दर्शकों का उत्साह और फिल्म के प्रति उनकी उम्मीदें यह साबित करती हैं कि यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक खास जुड़ाव बन चुका है. विजेताओं की घोषणा जल्द ही की जाएगी. जुड़े रहिए और इस रोमांचक यात्रा का हिस्सा बनिए!

 

इसे भी पढ़ें : Deoghar : संताल परगना में राजद बनेगा सबसे मजबूत राजनीतिक दल : संजय भारद्वाज

फिल्म में कई जाने-माने कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं

फिल्म में कई जाने-माने कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. अंजना सिंह और विनीत विशाल के साथ फिल्म में नम्रता, सोनाली मिश्रा, प्रिया राज पुरोहित, इशिका शुक्ला, राघव पांडे, रविकांत यादव, अनुराग सिंह, गोलू तिवारी मुख्य भूमिका में हैं। अन्य कलाकारों में शालिनी श्रीवास्तव, काजल त्रिपाठी , माही श्रीवास्तव और कई अन्य कलाकार शामिल हैं। ‘बड़की भाभी’ एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है, जो रिश्तों की अहमियत और परिवार के महत्व को गहराई से दर्शाती है. यह फिल्म ग्रामीण दर्शकों के साथ-साथ शहरी दर्शकों को भी बांधे रखने में सफल होगी. इस फिल्म के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्मची, अप्रैल 2020 में लॉन्च हुआ भोजपुरी चैनल है, जो भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय और ब्लॉकबस्टर फिल्मों का विशाल संग्रह 24×7 उपलब्ध कराता है. यह चैनल भोजपुरी भाषी दर्शकों की सांस्कृतिक और पारंपरिक मनोरंजन की जरूरतों को पूरा करता है.

इसे भी पढ़ें : Road Accident: जामबहाल में दो वाहनों के टक्कर में तीन घायल


Spread the love

Related Posts

Nishikant Dubey: निशिकांत दुबे के विवादित बयान पर मचा घमासान, झारखंड के मंत्री ने कर दी लोकसभा से बर्खास्तगी की मांग

Spread the love

Spread the loveरांची: गोड्डा सीट से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में देश की न्यायपालिका और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, संजीव खन्ना पर एक ऐसा बयान दिया है,…


Spread the love

ईशा अंबानी नहीं ये है भारत की सबसे अमीर बेटी

Spread the love

Spread the loveआदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला है. अनन्या बिड़ला ने अपना करियर बतौर सिंगर और म्यूजिशियन के तौर पर बनाया है. इसके…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *