
जमशेदपुर: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले गोली लगने से घायल हुए आशीष भगत (उम्र अस्पष्ट) की कोलकाता में इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई। आशीष को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर से कोलकाता ले जाया गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका
पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया
पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों—बाबू सिंह उर्फ टेपर, राहुल यादव उर्फ छोटू, रंजन दास और सूरज दास—को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, दो गोलियां और एक खोखा बरामद की गई है उनसे पूछताछ जारी है और पुलिस संभवत: आज खुलासा कर सकती है।
घटना स्थल का ब्यौरा
हमला एल.बी.एम. रोड स्थित साई मंदिर के समीप हुआ था। परिजन और स्थानीय पुलिस ने बताया कि आशीष को गोली लगने के तुरंत बाद जमशेदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी हालत के देखते हुए कोलकाता भेजा गया था।
परिवार में मातम
आशीष की इस दुखद मौत ने परिवार में मातम छा गया है। परिजन और स्थानीय समुदाय इस अचानक घटनाक्रम से गहरे सदमे में हैं। बागबेड़ा थाना पुलिस ने हथियार सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। जल्द ही मामले का विस्तार से खुलासा होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें : Gamharia: अलग-अलग कंपनी गेट से स्कूटी-बाइक चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल