
जमशेदपुर: श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 22 से 28 जुलाई तक किया जा रहा है. आयोजन स्थल बिष्टुपुर स्थित श्री श्री सत्यनारायण मारवाड़ी मंदिर (श्रीराम मंदिर के समीप) है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कथा वाचन के लिए वृंदावन से पधारे आचार्य मयंक जी महाराज (भागवत भ्रमर) सोमवार को जमशेदपुर पहुंच चुके हैं. वे प्रतिदिन कथा का प्रवचन करेंगे.
भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी. इसके पूर्व प्रत्येक सुबह 9 बजे मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी.
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार 22 जुलाई को सुबह 9 बजे कलश शोभायात्रा से होगी. यात्रा श्री सत्यनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर बिष्टुपुर मुख्य मार्ग से होते हुए पुनः कथा स्थल पर संपन्न होगी. यात्रा से पूर्व यजमानों द्वारा पूजा की जाएगी.
आयोजकों ने शहरवासियों और श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस धार्मिक अनुष्ठान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: मीरूडीह रेलवे फाटक आज चार घंटे तक रहेगा बंद, विभाग ने जारी की सूचना