
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में पतंजलि योग परिवार द्वारा आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. कार्यक्रम का आयोजन पृथ्वी पर्यावरण पार्क, मानगो में किया गया, जहाँ जिले भर से बड़ी संख्या में योग साधक और श्रद्धालु उपस्थित हुए.
महोत्सव का शुभारंभ प्रातःकालीन दैनिक योगाभ्यास सत्र से हुआ. इसके पश्चात वैदिक हवन द्वारा गुरु परंपरा को नमन किया गया. पवित्र अग्नि के समक्ष आहुतियों के साथ वातावरण में शुद्धता और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार महसूस किया गया.
कार्यक्रम के अंतिम चरण में भजन-कीर्तन, सत्संग और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें गुरु के महत्व, योग संस्कृति और भारतीय परंपरा पर गहन विमर्श हुआ.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के प्रसिद्ध वैद्य डॉ. मनीष डूड़िया ने गुरु की महिमा और योग के वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि “गुरु जीवन को दिशा देने वाला प्रकाशस्तंभ होता है, और योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का माध्यम.”
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान के कोल्हान प्रभारी अजय कुमार झा, पतंजलि युवा भारत सह राज्य प्रभारी विपिन कुमार, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी रवि नंदन कुमार, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी कृष्ण कुमार, पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल, जिला महासचिव मनोज श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष आशुतोष कुमार झा, पतंजलि सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार, भारत स्वाभिमान सह जिला प्रभारी अशोक शर्मा, वरिष्ठ योग शिक्षक शालिग्राम मिस्त्री, शिव प्रसाद सिंह, अधिवक्ता सतीश सिंह, गुलाब सिंह, महिला वरिष्ठ योग शिक्षिका आरती सिन्हा, बबीता देवी, कविता तिवारी, सीमा दुबे, प्रकाश नारायण एवं अन्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इसे भी पढ़ें : Kangana Ranaut: सांसद बनीं कंगना को नहीं आ रहा मजा, कहा – समाज सेवा नहीं थी जीवन की कल्पना