
जमशेदपुर: DBMS कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (1) और लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में कदमा बाजार स्थित दुर्गा पूजा मैदान में एक दिवसीय मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय लोगों को नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था और उन्हें समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करना था।
शिविर में स्वास्थ्य जांच और परामर्श
इस शिविर में लगभग एक सौ लोगों ने अपनी आंखों से संबंधित समस्याओं जैसे कि आंखों का लाल होना, आंखों से पानी गिरना, दृष्टि में कमी, मोतियाबिंद आदि रोगों की जांच करवाई। जांच का कार्य ए.एस.जी आई हॉस्पिटल जमशेदपुर के डॉक्टरों और उनकी टीम द्वारा किया गया। चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श भी प्रदान किया।
जागरूकता बढ़ाने की पहल
DBMS कॉलेज ने नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह पहल की थी, जो स्थानीय लोगों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित हुई। इस आयोजन में कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सहसचिव सुधा दिलीप, और एनएसएस प्रमुख पूनम कुमारी के साथ-साथ लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर की अध्यक्ष शशि गाड़ियां और क्लब की सभी सम्मानित सदस्य उपस्थित थीं।
छात्रों का योगदान
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के छात्रों ने इस शिविर को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी मदद से यह शिविर पूरी तरह से व्यवस्थित और प्रभावी तरीके से चलाया गया।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर के पप्पू सरदार माधुरी के जन्म दिन पर करवाएंगे तीन जोड़ों का विवाह