
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के निर्देश पर जुगसलाई प्रखंड कांग्रेस द्वारा शनिवार को संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक जुगसलाई-1 मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय की अध्यक्षता में ललित आश्रम में दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ हुई.
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड पर्यवेक्षक रामलाल प्रसाद पासवान उपस्थित थे.
जिलाध्यक्ष दुबे ने मण्डल स्तर पर संगठन को सशक्त करने की बात करते हुए कहा कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के सभी 22 वार्डों में वार्ड कमिटी का गठन अनिवार्य है. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की भागीदारी बढ़ाते हुए BLA-2 चयन का कार्य प्राथमिकता पर लिया जाए. इसके लिए फार्म भरने की प्रक्रिया भी समय पर पूरी की जाए.
दुबे ने कहा कि संगठन में ऐसे कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाए जो समाज में सक्रिय हों और कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ाव रखते हों. उन्होंने मोहल्ला स्तरीय बूथ गठन पर भी जोर देते हुए सांगठनिक मजबूती की आवश्यकता पर बल दिया.
प्रखंड पर्यवेक्षक रामलाल पासवान ने सभी मण्डल अध्यक्षों व पदाधिकारियों को क्षेत्रीय भ्रमण करने और जनता की समस्याओं को संग्रहित कर विभागों के माध्यम से समाधान कराने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि जमीनी जुड़ाव ही संगठन को वास्तविक मजबूती प्रदान करता है.
बैठक में प्रदेश सचिव के. के. शुक्ल ने वार्ड कमिटी और बूथ कमिटी के गठन से संबंधित प्रशिक्षण भी दिया. उन्होंने संगठनात्मक कार्यों की तकनीकी बारीकियों पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया.
बैठक में सुदर्शन तिवारी, जिला महामंत्री ज्योति मिश्र, महेश खिरवाल, अमरेश ठाकुर, राजा गद्दी, नजीर अफसर खान, मो. शब्बीर ऊर्फ लालबाबू, नवनीत मिश्र, बिट्टू मिश्र, संतोष रजक, ललन चौधरी, उपेंद्र राम, मुन्ना रजक, राजीव रंजन, बसंत रजक, शिवराम कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम का समापन महिला कांग्रेस अध्यक्ष नलिनी सिन्हा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: राज्यपाल रहते जिसे गोद लिया उसे भूली राष्ट्रपति, अब बदहाली में जी रहा जीवन – करनी पड़ती है टॉयलेट की सफाई