Jamshedpur: हर गली, हर मोहल्ले तक पहुँचेगा डेंगू रोकथाम अभियान, टास्क फोर्स बैठक में उभरे नए आयाम

Spread the love

जमशेदपुर: जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार डेंगू की रोकथाम, नियंत्रण एवं बचाव हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की.

प्रोएक्टिव अप्रोच की आवश्यकता, बनेगा कार्य-कालेंडर
उप विकास आयुक्त ने कहा कि डेंगू नियंत्रण के लिए प्रतिक्रियात्मक नहीं, बल्कि सक्रिय दृष्टिकोण जरूरी है. सभी विभागों की भूमिकाएं स्पष्ट कर एक विस्तृत कार्य-कालेंडर तैयार किया जाए. सरकारी व निजी अस्पतालों से प्रतिदिन रिपोर्टिंग अनिवार्य हो. किसी भी डेंगू मामले को गंभीरता से लिया जाए और संभावित संक्रमण क्षेत्र की विशेष निगरानी की जाए.

जन-जागरूकता के लिए छात्र, प्रतिनिधि और संस्थाओं की भागीदारी
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं तथा स्वयंसेवी संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, और अन्य माध्यमों से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए.

एसडीओ धालभूम का जोर: जन-सहभागिता से बनेगा असर
अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने अभियान को सिर्फ औपचारिकता के बजाय जन-आंदोलन बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह प्रयास हर मोहल्ले, वार्ड, स्कूल और गली तक पहुँचे. पूर्व में चिन्हित डेंगू हॉटस्पॉट क्षेत्रों में अभी से टास्क फोर्स बनाकर लक्षित जागरूकता और सफाई अभियान शुरू किया जाए.

शहरी निकाय चलाएँगे नियमित फॉगिंग और स्प्रे अभियान
नगर निगम व अन्य शहरी निकाय नियमित फॉगिंग, एंटी लार्वल स्प्रे, नालों की सफाई व जलजमाव रोकने हेतु विशेष अभियान चलाएँगे. निर्माणाधीन भवनों में नियमित जांच व उपचार की व्यवस्था होगी.

डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी: जिला मलेरिया पदाधिकारी
डॉ. ए. मित्रा ने बताया कि डेंगू के लक्षण, जांच प्रक्रिया, इलाज एवं रोकथाम के उपाय समय रहते अपनाए जाएं तो संक्रमण को प्रभावी ढंग से रोका जा सकता है. बैठक में सभी प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव साझा किए और जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.

वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति, बहुस्तरीय समन्वय पर बल
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम शताब्दी मजूमदार, एमजीएम उपाधीक्षक डॉ. जुझार माझी, एसीएमओ डॉ. जोगेश्वर प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. ए. मित्रा, जेएनएसी उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव सहित निजी अस्पतालों, औद्योगिक इकाइयों व स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: P&M मॉल में मारपीट की घटना के विरोध में उपायुक्त से मिला प्रतिनिधिमंडल, कर दी यह बड़ी मांग


Spread the love

Related Posts

Seraikela  : नीमडीह में कार-बाइक में टक्कर, दो गंभीर, एमजीएमसीएच रेफर

Spread the love

Spread the loveसरायकेला : नीमडीह थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर दुर्गामंदिर के सामने चांडिल-पुरुलिया एनएच 18 पर सोमवार की देर शाम कार एवं बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार दो…


Spread the love

Baharagora : ठनका गिरने से 55 वर्षीय किसान की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत के नेकड़ाडीहा गांव निवासी कमल घोष की सोमवार को खेत में काम करने  दौरान आसमानी ठनका गिरने से मौत हो गई.…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *