
जमशेदपुर: बिरसानगर जोन नंबर 2बी, मोहरदा स्थित मां पीताम्बरा मंदिर में श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर दिन भर धार्मिक अनुष्ठानों, विशेष पूजन, स्तुति पाठ, संध्याकालीन हवन और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के यजमान स्वामी विजयानंद महाराज ने अपनी पत्नी सोमा घोषाल के साथ विधिवत पूजन किया। पंडित मणिशंकर की अगुवाई में सभी धार्मिक क्रियाएं पूर्ण श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुईं। दिन की शुरुआत मंगला आरती से हुई, जिसके बाद भक्तों का मंदिर में तांता लगा रहा।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और भंडारे (प्रसाद) का लाभ उठाया। संध्या समय राजेश निराला, गोविंद झा और अखिलेश की टीम द्वारा प्रस्तुत भक्ति गीतों ने वातावरण को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। भक्तगण भजनों पर झूमते नज़र आए।
मालूम हो कि तोयात्मा सेवा सदन के अंतर्गत संचालित यह मंदिर पिछले 16 वर्षों से श्री गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में कृष्ण मोहन सिंह, बाबूलाल गोप, विजय रविदास, शंकर सिंह, मनोज बिहारी, विश्वनाथ राय, रामजीवन गोप, समर भंडारी, सुदामा गोप, सुधीर गौराई, शंकर राव, निशा राव आदि का सराहनीय योगदान रहा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: विधायक सरयू राय के आवास पर विधिवत सम्पन्न हुई 25वीं रामार्चा पूजा