
जमशेदपुर: जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला खेल संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की. बैठक में जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी और विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
खेल संघों के निबंधन की होगी जांच
बैठक में उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के अंतर्गत सक्रिय सभी खेल संघों और क्लबों की सूची तैयार कर उनके निबंधन की विधिवत जांच की जाए. साथ ही खिलाड़ी कल्याण कोष की जानकारी खेल संघों के माध्यम से खिलाड़ियों तक पहुँचाने के लिए प्रचार-प्रसार तेज करने का सुझाव दिया गया.
प्रशिक्षकों की नियुक्ति में आएगी गति
डे-बोर्डिंग योजना के तहत प्रशिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया को तेज करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश जिला खेल पदाधिकारी को दिया गया. वहीं, सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क खेल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने हेतु सेवानिवृत्त प्रशिक्षकों की सूची तैयार कर जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक से समन्वय स्थापित करने का आदेश भी दिया गया.
खेल ढांचे के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश
उप विकास आयुक्त ने जिले में इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए 1 एकड़ भूमि चिन्हित करने का निर्देश अपर उपायुक्त एवं प्रभारी पदाधिकारी को दिया. टाटा लीज से समन्वय स्थापित कर शीघ्र भूमि विवरणी के साथ प्रस्ताव भेजने को कहा गया. वहीं, चाकुलिया प्रखंड में मल्टी स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण हेतु 8 एकड़ भूमि चिन्हित करने का निर्देश भी दिया गया. इसके अलावा सिदो-कान्हू युवा खेल क्लबों को Societies Act 1860 के तहत निबंधन कराने के लिए सभी बीडीओ से समन्वय स्थापित करने को कहा गया.
इसे भी पढ़ें : RSETI Jamshedpur दे रहा है निःशुल्क टैली प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर