
जमशेदपुर : जमशेदपुर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जलजमाव की भयावह स्थिति पैदा कर दी है. कदमा के अनील सूर पथ क्षेत्र में स्थित टाटा स्टील द्वारा निर्मित नाना-नानी पार्क का तालाब ओवरफ्लो हो गया है, जिससे करीब 20 से 25 घरों में पानी घुस गया है.
स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे पिछले दो दशक से अधिक समय से इस इलाके में रह रहे हैं, लेकिन ऐसी स्थिति उन्होंने कभी नहीं देखी. तालाब के पानी के भराव से निचले इलाके के मकानों में घुटनों तक पानी भर गया है. लोग बीते दस दिनों से घरों में बंद हैं, न बाहर निकल पा रहे हैं, न राहत मिल रही है.
प्रभावित परिवारों का कहना है कि उन्होंने कई बार टाटा स्टील और जिला प्रशासन को इस समस्या की जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. जलजमाव के कारण घरों का सामान खराब हो गया है और उन्हें लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है.
स्थानीय लोगों का सवाल है कि जब यह तालाब कंपनी की ओर से विकसित किया गया था, तब जलनिकासी की समुचित व्यवस्था क्यों नहीं की गई? वर्षा के पानी के बहाव को नियंत्रित करने के लिए कोई योजना क्यों नहीं बनाई गई?
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: बारीगोड़ा में करंट से हुई मौत के बाद मुआवजा और नौकरी पर बनी सहमति