जमशेदपुर: 6 सितंबर की रात कपाली ओपी क्षेत्र के वार्ड-21, हैदर फैक्ट्री के पास अपराधियों ने मोहम्मद जैद खान उर्फ प्रिंस बच्चा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद मामला दर्ज हुआ और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।
दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
पुलिस टीम ने 72 घंटे के भीतर इस केस में शामिल दो अपराधियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं –
इरफान राशिद उर्फ चॉद (20), निवासी अंसारनगर, डैमडूबी
मोहम्मद शाहीद आफरीदी (21), निवासी अंसारनगर, डैमडूबी
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 7.65 एमएम का एक लोडेड पिस्टल और चार जिंदा गोली बरामद की।
पुराना आपराधिक इतिहास भी उजागर
गिरफ्तार अपराधियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आए हैं।
इरफान राशिद पहले भी 2024 में दर्ज दो अलग-अलग मामलों (मारपीट, हमला और गोलीबारी) में आरोपी रह चुका है।
शाहीद आफरीदी भी 2024 के एक केस में नामजद है।
पुलिस टीम की सराहना
इस कार्रवाई में डीएसपी अरविंद बिन्हा, कपाली ओपी प्रभारी धीरंजन कुमार, अनुसंधानकर्ता रंजीत कुमार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी और टाइगर मोबाइल के जवान शामिल थे। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
इसे भी पढ़ें :