
जमशेदपुर: जमशेदपुर के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र बिष्टुपुर की खाऊ गली में गुरुवार उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अज्ञात अपराधियों ने खुलेआम गोलीबारी कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात 8.30 बजे अपराधियों ने डीएम मदन स्कूल (केएमपीएम वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर) के ठीक सामने आइस क्रीम खा रहे विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू पर अचानक फायरिंग शुरू की दी.
गोलीबारी में पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव के प्रतिनिधि समरेश सिंह उर्फ गुड्डू (उम्र 37 वर्ष) घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें गोली लगते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस घटना के पीछे के कारणों की छानबीन कर रही है.
घटना के बाद खाऊ गली में हड़कंप मच गया. लोगों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया. स्थानीय दुकानदारों ने डर के मारे अपने प्रतिष्ठान तत्काल बंद कर दिए. यह क्षेत्र पहले भी आपराधिक गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है.
मौके पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
बिष्टुपुर थाना पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया. साक्ष्य जुटाने और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है. हालांकि, अभी तक पुलिस की ओर से कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है.
इस घटना ने एक बार फिर झारखंड में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों की ओर संकेत दिया है. बिष्टुपुर जैसी भीड़भाड़ वाली जगह पर दिनदहाड़े फायरिंग सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि खाऊ गली में पहले भी कई बार आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन स्थायी पुलिस निगरानी और कड़ी कार्रवाई का अभाव इसे अपराधियों के लिए सुरक्षित स्थान बना रहा है.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: ट्रेलर से बैट्री और तिरपाल चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया चोर