तीनों जिले में मंच के विस्तार को लेकर जल्द होगी बैठक
जमशेदपुर : समाजसेवी सह भाजयुमो नेता गोविंदा पति को कोल्हान पत्रकार एकता मंच का संरक्षक बनाया गया. उक्त निर्णय मंच की कोर कमिटी की बैठक में लिया गया. गोविंदा पति ने मंच का संरक्षक पद स्वीकार करने पर अपनी सहमति दी. उन्होंने कहा कि संगठन ने उनपर जो विश्वास व्यक्त किया है, उसपर वे हर संभव खरा उतरने का प्रयास करेंगे. साथ ही कहा कि पत्रकारों के कल्याण के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे तथा हर संभव सहयोग करेंगे. दूसरी ओर गोविंदा पति को संरक्षक बनाए जाने पर मंच के संरक्षक आनंद सिंह, सलाहकार विजय कुमार, वरीय सदस्य शहजादा खान समेत अन्य ने प्रशन्नता प्रसन्नता व्यक्त की.सभी ने कहा कि जल्द ही कोल्हान के तीनों जिले में पत्रकारों की बैठक करके संगठन का विस्तार किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सरयू राय के प्रतिनिधि के पुत्र कर्तव्य पांडेय का नया गीत ‘निमिया पर झुलुया’ लांच