
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन की जिला-शाखा की बैठक तुलसी भवन बिस्टुपुर के प्रयाग कक्ष में आयोजित की गई. इस बैठक में जिला और प्रांत के पदाधिकारियों के अलावा विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष और सचिवों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज की एकता को सुदृढ़ करना और आगामी कार्यक्रमों के लिए ठोस योजनाएं बनाना था. सभी उपस्थित सदस्यों ने इस दिशा में विभिन्न उपायों पर चर्चा की और समाज को और बेहतर बनाने के लिए अपने विचार साझा किए.
मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल का संबोधन
बैठक की शुरुआत मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मुकेश मित्तल ने गुलाब के फूल के साथ सदस्यों का स्वागत करके की. इस अवसर पर सभी ने मारवाड़ी समाज के लिए तालियों के साथ अपनी सराहना व्यक्त की. मुकेश मित्तल ने समन्वय और आपसी तालमेल पर बल देते हुए कहा कि हमें मिलकर काम करना चाहिए, ताकि हम एक मजबूत और उज्जवल समाज का निर्माण कर सकें. उन्होंने हर शाखा से साल में चार कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की, जिनमें शर्बत वितरण, कंबल वितरण, मारवाड़ी भाषा पर आधारित कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान और प्रेरणादायिक कार्यशाला शामिल हैं. उनका कहना था कि कार्यक्रम भले ही छोटे हों, लेकिन समाज को प्रेरणा और लाभ पहुंचाने वाले होने चाहिए. उन्होंने समाज के लिए एक स्थायी कार्यालय की आवश्यकता पर भी जोर दिया.
राजस्थान दिवस के आयोजन पर विचार-विमर्श
बैठक में आगामी राजस्थान दिवस 2025 के भव्य आयोजन पर भी चर्चा की गई. सभी उपस्थित सदस्यों ने इस अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करने पर सहमति जताई. कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के आयोजन का सुझाव दिया गया, ताकि यह आयोजन सफल और प्रभावशाली हो.
सम्मानित सदस्यों और पदाधिकारियों का संबोधन
बैठक के दौरान मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश रिंगसिया, संरक्षक धर्म चंद्र पोद्दार, श्रवण कुमार देबुका, सम्मानित सदस्य मयूर संघी, और विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष एवं सचिवों ने भी सभा को संबोधित किया. सभी ने समाज के भले के लिए अपने विचार साझा किए और आने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सुझाव दिए.
बैठक का आयोजन और अन्य प्रमुख उपस्थित सदस्य
बैठक का आयोजन महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा ने सुचारू रूप से किया और अपनी भावनाओं से सभा को अवगत कराया. मीडिया प्रभारी अंकित मोदी और उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल और पवन अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए. इस बैठक में विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष और सचिवों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की, जिनमें प्रमुख रूप से सुनील सोंथालिया, मनोज अग्रवाल (ASL), कमल लड्ढा, दीपक अग्रवाल, महाबीर अग्रवाल, पवन अग्रवाल पप्पी, अनिल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, मालीराम अग्रवाल, लाला जोशी, लखन लाल अग्रवाल और कैलाश प्रसाद अग्रवाल ने भाग लिया. बैठक का समापन अल्पाहार के साथ हुआ, और धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विजय कुमार गोयल ने किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिले के वंचित लोगों को 10 मार्च तक खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवा, उपायुक्त ने की अभियान की समीक्षा