Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार ने गरीब परिवार का टीएमएच बकाया बिल माफ करा शव कराया मुक्त

  • गंभीर बीमारी से निधन के बाद आर्थिक तंगी में फंसे परिवार को विधायक की पहल से मिली राहत
  • विधायक संजीव सरदार की संवेदनशीलता बनी परिवार के लिए राहत

जमशेदपुर : पोटका प्रखंड के कालिकापुर निवासी भीम सेन भक्त गंभीर बीमारी से ग्रसित थे और बेहतर इलाज के लिए उनके परिजनों ने उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया। इलाज के दौरान भीम सेन भक्त का निधन हो गया। अस्पताल का कुल बिल 2,29,661 रुपए था, जिसमें परिवार केवल 1,07,500 रुपए जमा कर पाया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवार 1,22,161 रुपए का बकाया भुगतान करने में असमर्थ था। बकाया राशि न जमा होने के कारण अस्पताल प्रशासन शव सौंपने में असमर्थ था, जिससे परिवार गहरे संकट में पड़ गया।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विधायक संजीव सरदार ने डीसी से की मुलाकात, उठाए किसानों व ग्रामीणों के हित के कई मुद्दे

आर्थिक तंगी में अस्पताल ने शव सौंपने से किया इनकार

परिवार की मुसीबत की सूचना मिलते ही पोटका विधायक संजीव सरदार ने तुरंत मामले में हस्तक्षेप किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात कर मानवीय आधार पर बकाया बिल माफ करने का आग्रह किया। विधायक की पहल के कारण टीएमएच प्रशासन ने 1,22,161 रुपए का बकाया पूरी तरह माफ कर दिया और परिजनों को शव सौंपा। इस राहत ने परिवार को दुख की घड़ी में सहारा दिया। परिजनों ने विधायक संजीव सरदार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी संवेदनशीलता और समय पर मदद ने उन्हें एक संकटमोचक के रूप में राहत प्रदान की।

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : पोटका को मिली बड़ी सौगात : 100 बेड वाले प्री-फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल और सिकल सेल लैब का उद्घाटन

स्वास्थ्य मंत्री और विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नई स्वास्थ्य सुविधाओं का शुभारंभ किया स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय प्रतिनिधियों के सहयोग से पोटका में नई स्वास्थ्य परियोजना का उद्घाटन…

Spread the love

Gua : सेल चिड़िया माइंस में डॉ. नीतू कुमारी का समर्पित चिकित्सा सेवा का अद्भुत योगदान

मलेरिया और जॉन्डिस जैसी बीमारियों से प्रभावित लोगों का बेहतर इलाज कर रही हैं वरिष्ठ चिकित्सक तकनीकी दक्षता और सहानुभूति से मरीजों का विश्वास जीता गुवा : सेल संबद्ध चिड़िया…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *