Jamshedpur : ओम प्रकाश सिंह का हमला : “लाचार विधायक ने जमशेदपुर पश्चिम की जनता को किया बेहाल, विकास कार्यों में डालते रहे रोड़े”

  • मानगो फ्लाईओवर से लेकर पेयजल संकट, बढ़ते अपराध और डंपिंग यार्ड तकपूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सचिव ने विधायक सरयू राय पर लगाए गंभीर आरोप

जमशेदपुर : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निजी सचिव ओम प्रकाश सिंह ने प्रेस वार्ता कर जमशेदपुर पश्चिम व मानगो क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक सरयू राय पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष से क्षेत्र की जनता त्राहिमाम की स्थिति में है, जबकि विधायक जनसमस्याओं पर ध्यान देने के बजाय “बयानबाज़ी की राजनीति” में अधिक व्यस्त हैं। ओम प्रकाश ने कहा कि जनता को बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझना पड़ रहा है, लेकिन प्रतिनिधि के स्तर पर गंभीरता नहीं दिखती। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक सरयू राय की कार्यशैली क्षेत्र में ठहराव और असुविधाओं का कारण बन गई है।

इसे भी पढ़ें : Potka: कोवाली थाना में संविधान दिवस पर प्रस्तावना का सामूहिक वाचन, न्याय के प्रति लिया संकल्प

विधायक पर ओम प्रकाश सिंह की मुख्य टिप्पणियाँ

ओम प्रकाश सिंह ने मानगो फ्लाईओवर निर्माण पर विधायक के विरोध को “विकास रोकने की साज़िश” बताया। उन्होंने कहा कि सरयू राय ने कभी NGT, कभी वन विभाग, तो कभी स्वर्णरेखा परियोजना और जुस्को को पत्र लिखकर इस परियोजना को रोकने का प्रयास किया। बताया कि विधायक ने खुद कहा था कि मानगो में फ्लाईओवर बन पाना असंभव है। सिंह ने व्यंग्य करते हुए कहा कि “यदि उपयुक्त घोषणा कर दें कि फ्लाईओवर पर सरयू राय का नाम लिखा जाएगा, तो उनके कार्यकर्ता बेलचा–कुलाड़ी लेकर काम पूरा करवाने पहुँच जाएँगे।” उन्होंने आरोप लगाया कि जब निर्माण को रोकना संभव नहीं हुआ, तब विधायक ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से स्थल पर विवाद खड़ा कर काम रुकवाने की कोशिश कराई।

इसे भी पढ़ें : Jadugora: यूरेनियम कामगार यूनियन का विरोध प्रदर्शन, श्रम कानून संशोधनों के खिलाफ सड़क पर उतरे कर्मचारी

मानगो फ्लाईओवर पर विवाद क्यों बढ़ा?

ओम प्रकाश सिंह ने अपराधों में बढ़ोतरी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि विधायक के एक साल के कार्यकाल में लूट, हत्या, मारपीट और रंगदारी के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि “अपराधी बेलगाम घूम रहे हैं और जनता असुरक्षित महसूस कर रही है।” सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि सरयू राय के कई सहयोगियों का आपराधिक पृष्ठभूमि से पुराना संबंध रहा है और प्रिंस खान जैसे लोग जमशेदपुर आकर बेखौफ रंगदारी मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जमीन दलाल खुलेआम दलाली कर रहे हैं और प्रशासन की पकड़ कमजोर दिखती है। Singh ने पेयजल संकट पर भी सवाल उठाए और कहा कि लीकेज पानी टंकी का उद्घाटन कर जनता को भ्रमित करने की कोशिश की गई, जबकि हजारों घरों में अब भी पानी की समस्या जस की तस है।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 20-21 दिसंबर को, दूसरे दिन लगेगी रंग – कैनवास और कला की कार्यशाला

अपराध और पेयजल संकट पर उठे तीखे सवाल

कचरा निस्तारण के मुद्दे पर सिंह ने कहा कि सोनारी दोमुहानी डंपिंग यार्ड पर रोक तो विधायक ने लगवाई, लेकिन मानगो के लिए नया डंपिंग यार्ड की व्यवस्था कभी नहीं की। नतीजतन क्षेत्र बदबू, गंदगी और अव्यवस्था का केंद्र बन चुका है। उन्होंने सरयू राय की राजनीति को “छल की राजनीति” बताते हुए कहा कि उन्होंने खुद माना था कि यदि वे बन्ना गुप्ता के बयान कट–पेस्ट नहीं करते तो चुनाव हार जाते। सिंह ने इसे साइबर अपराध जैसा कृत्य बताया और कहा कि ऐसे लोगों से विकास की उम्मीद करना व्यर्थ है। घाटशिला उपचुनाव में विधायक की निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए गए और कहा गया कि अपने चुनाव में जो व्यक्ति नारेबाजी करता रहता है, वही किसी अन्य चुनाव में न प्रचार करता है और न स्पष्ट समर्थन। प्रेस वार्ता में नितेश मित्तल, ईश्वर सिंह, अखिलेश सिंह, राकेश दास, संजय शर्मा, फैयाज़ आलम, पप्पू सिंह उज्जैन सहित कई नेता उपस्थित रहे।

Spread the love

Related Posts

Jharkhand: जमीन घोटाला मामले में CM हेमंत सोरेन MP-MLA कोर्ट में पेश, मिली जमानत

रांची:  जमीन घोटाला मामले में ईडी के समन की अवहेलना से जुड़े केस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को रांची स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। उनके साथ महाधिवक्ता राजीव…

Spread the love

पुतिन के भारत दौरे से खुलेगी नई संभावनाओं की राह: जे.पी. पांडेय

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के नेता तथा झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जय प्रकाश पांडेय ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का स्वागत किया…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *