
जमशेदपुर : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को कदमा कार्यालय में संस्थापक ब्रह्मा बाबा का 59वां स्मृति दिवस श्रद्धा और आदरपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यों और आम जनता ने ब्रह्मा बाबा के आदर्शों और मूल्यों को आत्मसात करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें : Deoghar : बाबा बैद्यनाथ मंदिर में नेपाली मुद्रा सहित डॉलर में भी आया चढ़ावा
ध्यान और सत्संग भी आयोजित हुई
कार्यक्रम की शुरुआत ब्रह्मा बाबा के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद संस्था के वरिष्ठ सदस्यों ने ब्रह्मा बाबा के जीवन, उनके आदर्शों, और उनके द्वारा समाज को दिए गए संदेशों पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर वक्ताओं ने बताया कि ब्रह्मा बाबा ने मानवता की सेवा और आध्यात्मिक उत्थान के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया। उन्होंने सत्य, शांति, प्रेम और करुणा जैसे मूल्यों को अपनाने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में ध्यान और सत्संग का भी आयोजन किया गया, इसमें उपस्थित लोगों ने ब्रह्मा बाबा के विचारों को समझने और आत्मसात करने का प्रयास किया।
इसे भी पढ़ें : Deoghar : जसीडीह के पागल बाबा आश्रम में चोरी, दानपेटी गायब