
जमशेदपुर: बुधवार को श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) परिवार द्वारा रिसिता के विवाह के लिए मदद प्रदान किया गया. मंडली के सभी सदस्यों ने मिलकर जरूरतमंद परिवारों का सहयोग जारी रखने का संकल्प लिया है.
रिसिता घोष का विवाह
मंडली की पुत्री रिसिता के सिर से पिता का साया उठ चुका है. उनकी विधवा मां ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए आंचल फैलाया है, ताकि रिसिता का विवाह हो सके. मंडली की सदस्य दीपा दत्ता जी के निवेदन पर इस मामले में पहल की गई.
राशन सामग्री का सहयोग
विधवा मां ने मंडली के समक्ष रिसिता के विवाह के लिए राशन सामग्री की मांग की, ताकि बारातियों और परिजनों का आदर-सत्कार किया जा सके. विवाह 24 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को संपन्न होना है. इस दिशा में मंडली ने आज हुयूम पाइप, कल्याण नगर, भुईयाडीह, जमशेदपुर स्थित रिसिता के घर जाकर राशन सामग्री प्रदान की. इस कार्य के लिए मंडली ने 18,300 रुपये खर्च किए.
मंडली के सदस्य
इस पुनीत कार्य के साक्षी मंडली के संस्थापक सह संरक्षक मंटू सिंह मोदक, आशीष बैनर्जी, गौरांगो धर, मानिक गोराई, बिपिन कुमार आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: भाजपा युवा मोर्चा द्वारा संविधान गौरव अभियान के तहत Quiz का हुआ आयोजन