Jamshedpur : असामाजिक तत्वों के खिलाफ कारोबारियों का फूटा गुस्सा, बारिगोड़ा में धरना प्रदर्शन कर जताया विरोध

Spread the love

कार्रवाई नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
जमशेदपुर : परसुडीह थानांतर्गत बारिगोड़ा के स्थानीय बाजार क्षेत्र के दुकानदारों ने रविवार को बाजार समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह की अगुवाई में असामाजिक तत्वों के बढ़ते उत्पीड़न और अवैध गतिविधियों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन बारिगोड़ा मुख्य चौक पर आयोजित किया गया, जिसमें काफी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग शामिल हुए. दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और बाजार क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए. दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से बाजार क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ गई हैं. ये लोग दुकानों से जबरन वसूली करने, ग्राहकों को परेशान करने और नशे की हालत में उपद्रव करने जैसी घटनाओं में लिप्त हैं. कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे व्यापारियों में आक्रोश बढ़ गया.
व्यापार प्रभावित, ग्राहक असुरक्षित
धरना प्रदर्शन में शामिल व्यवसायियों का कहना है कि असामाजिक तत्वों की वजह से ग्राहक अब बाजार आने से कतराने लगे हैं, जिससे उनकी बिक्री पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल सख्त कदम उठाने की मांग की ताकि व्यापारियों और ग्राहकों को सुरक्षित माहौल मिल सके.
प्रशासन ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
धरना स्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाएगी और किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
हालांकि, दुकानदारों ने स्पष्ट किया कि यदि पुलिस द्वारा जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे अपनी सुरक्षा और व्यापार की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इस धरना प्रदर्शन के चलते कुछ समय के लिए बाजार क्षेत्र में यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस की हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हो गई.

Spread the love

Related Posts

Dhanbad: पत्रकारों पर हमले के विरोध में निरसा में एकदिवसीय धरना, सुरक्षा कानून लागू करने की उठी जोरदार मांग

Spread the love

Spread the loveधनबाद: धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर पत्रकारों पर हुए हमले के खिलाफ शनिवार को पत्रकारों ने जोरदार प्रदर्शन किया. निरसा चिरकुंडा अंचल पत्रकार संघ के बैनर तले…


Spread the love

Chaibasa: विधिक सेवा प्राधिकार की बैठक में तैयारियों पर चर्चा, 10 मई को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत

Spread the love

Spread the loveचाईबासा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा आगामी 10 मई 2025 (शनिवार) को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में प्राधिकार के सचिव…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *