
जमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में मुसाबनी प्रखंड सभागार में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान नीति आयोग द्वारा तय किए गए विकास संकेतकों पर आधारित कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और परिणामों पर गहन चर्चा हुई। उपायुक्त ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि योजनाओं को केवल कागज़ों पर न रखें, बल्कि जमीनी स्तर पर इनका प्रभाव नागरिकों के जीवन में बदलाव के रूप में दिखना चाहिए।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया गया कि मल्टी विलेज स्कीम योजना को हर हाल में नवंबर 2025 तक पूर्ण करें। साथ ही, प्रखंड के 51 गांवों को दो माह में ODF प्लस घोषित करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने और इसे सख्ती से लागू करने की बात कही गई। PVTG (विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय समूह) क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की पहुंच बेहतर बनाने हेतु प्रोजेक्ट मानसी व सत्य साईं फाउंडेशन को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई।
तीन आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन माह के भीतर शौचालय निर्माण का निर्देश
पोषण ट्रैकर अपडेट, SAM व MAM बच्चों की पहचान
ANC सेवाओं की पहुंच को बढ़ाने पर बल
थैलेसीमिया व सिकल सेल रोगियों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र देने का निर्देश
मिर्गी रोगियों के लिए विशेष चिकित्सा शिविर के आयोजन की योजना
शिक्षा में गुणवत्ता और बुनियादी सुविधाओं पर फोकस
बोर्ड परीक्षाओं में अपेक्षित परिणाम न आने पर उपायुक्त ने नाराजगी जताई और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रणाली लागू करने की बात कही।
सभी स्कूलों में पेयजल, शौचालय और आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था की उन्नति
सभी योग्य किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड और KCC से जोड़ने का निर्देश
गोहला क्लस्टर में व्यावसायिक खेती को बढ़ावा देने की योजना
कृषक पाठशालाओं को अधिक प्रभावशाली और व्यावहारिक बनाने पर बल
पशुपालन विभाग को मोबाइल टीकाकरण अभियान को सघन करने का निर्देश
कनेक्टिविटी, ऊर्जा और वित्तीय समावेशन
भारतनेट योजना के तहत शेष पंचायतों में शीघ्र कनेक्टिविटी सुनिश्चित करें
हर घर तक विद्युत कनेक्शन की उपलब्धता दो माह में पूर्ण हो
एलडीएम को निर्देश कि हर छात्र, महिला और किसान का बैंक खाता खोला जाए ताकि DBT लाभ सरलता से प्राप्त हो
संस्थागत प्रसव और सार्वजनिक सुविधाएं
प्रत्येक पंचायत में एक ममता वाहन टैग करने का निर्देश
मुसाबनी बस स्टैंड में पेयजल और अन्य बुनियादी समस्याओं के समाधान की प्राथमिकता
बैठक के पश्चात उपायुक्त ने बुनकर स्वावलंबी समिति की महिलाओं से संवाद कर उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। तेरेंगा पंचायत में निर्मित कचरा पृथक्करण शेड का निरीक्षण कर, प्लास्टिक मुक्त गांव अभियान में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, बीडीओ अदिति गुप्ता, सीओ ऋषिकेश मरांडी, डीडीएम नाबार्ड जे. बास्के, एलडीएम एस. चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : C-DAC का बड़ा मौका, इंजीनियरों और IT प्रोफेशनलों के लिए सुनहरा अवसर – सालाना सैलरी 42 लाख तक!