Jamshedpur  : एसडीएम ने सोनारी एयरपोर्ट, बिष्टुपुर रिगल एवं कदमा बीएच एरिया गोलचक्कर पर लगाया निषेधाज्ञा, जानें तीनों गोलचक्कर पर क्यों लगायी गयी धारा 163

Spread the love

बिरसा सेना ने जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा लगाने का किया था प्रयास

पांच से ज्यादा लोगों के जमावड़े पर होगी निषेधात्मक कार्रवाई

जमशेदपुर : धालभूम एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने शहर के सोनारी एयरपोर्ट स्थित नव निर्मित गोलचक्कर, बिष्टुपुर थाना से सटे रिगल गोलचक्कर एवं बीएच एरिया ननका पान दुकान से सटे गोलचक्कर एवं उसके  इर्द –गिर्द के क्षेत्र में निषेधाज्ञा आदेश जारी किया. एसडीएम ने उक्त आदेश निकट भविष्य में वहां विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंको को देखते हुए जारी किया. इस संबंध में संबंधित क्षेत्र के थाना  प्रभारी एवं जमशेदपुर अंचलाधिकारी ने प्रस्ताव के साथ अनुशंसा भेजी थी. साथ ही टाटा स्टील की ओर से भी इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीएम से गुहार लगायी गई थी. अपने आदेश में एसडीएम ने कहा कि बिरसा सेना के अध्यक्ष दिनकर कच्छप, अजित तिर्की एवं अन्य के द्वारा सोनारी थाना अंतर्गत एयरपोर्ट गोलचक्कर (खाता संख्या 622, प्लॉट संख्या 1943 (पी) एवं 4042 (पी) रकबा 1000 वर्गफीट भूमि पर बाँस की संरचना से घेराबंदी कर अतिक्रमण कर जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है:

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 13-14 जनवरी को होगा भव्य दोमुहानी संगम महोत्सव, 51,000 दीप जला कर मनेगा दीपोत्सव

इसी तरह कदमा थानान्तर्गत रोड नंबर 19, बीएच एरिया ननका पान दुकान के समीप गोलचक्कर (खाता-1217, प्लॉट ल1296 (पी) रकबा करबी 400 वर्गफीट) पर दिनकर कच्छप के द्वारा मुर्ति बनाने एवं पत्थलगड़ी या जमीन हड़पने के लिए अवैध गतिविधि किये जाने की संभावना है. अपने तीसरे आदेश में एसडीएम ने कहा कि बिरसा सेना के अध्यक्ष दिनकर कच्छप एवं अन्य पर बिष्टुपुर थाना अंतर्गत के समीप स्थित गोलचक्कर पर बॉस की संरचना से घेराबंदी कर अतिक्रमण कर जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके फलस्वरुप उक्त स्थल पर लोक शांति एवं विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है. अंचल अधिकारी, जमशेदपुर संबंधित थाना प्रभारी की ओर से उपरोक्त भूमि पर भा०ना०सु०सं० की धारा-163 के तहत कार्यवाही करने हेतु अनुशंसा की गई है. जिसके आलोक में निषेधाज्ञा लागू की जाती है. ज्ञातव्य हो कि उपरोक्त तीनों स्थल टाटा स्टील लीज एरिया के अधीन है. जिसका रख रखाव टाटा स्टील द्वारा किया जाता है.

इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: जंगलों को आग से बचाने के लिए सारंडा में हुई अहम बैठक, कभी हुआ करता था राजपरिवार का निजि शिकार-क्षेत्र

एक पक्षीय सुनवाई कर पारित किया निषेधाज्ञा आदेश

एसडीएम ने निषेधाज्ञा आदेश में कहा कि विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से आदेश पारित करना जरूरी था. इसलिए एक पक्षीय सुनवाई करते हुए निषेधाज्ञा आदेश पारित किया गया. जिसमें उक्त स्थल पर किसी भी व्यक्ति के बिना सक्षम पदाधिकारी की अनुमति के जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. उपरोक्त स्थल पर किसी प्रकार का धरना या प्रदर्शन, घेराव, पुतला दहन का प्रदर्शन निषेध होगा. वहां किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र या लाठी-डण्डे, तीर-धनुष, गड़ासा-भाला आदि लेकर जाने पर निषेध रहेगा. उपरोक्त स्थल पर बिना अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करना वर्जित होगा. उपद्रव अथवा शांति भंग करने के उद्देश्य से पांच या पांच से अधिक व्यक्ति उक्त स्थल पर एक साथ जमा नहीं होंगे.

इसे भी पढ़ें : अमेरिका में चमका Jamshedpur का सितारा, US ओपन प्रीमियर क्रिकेट लीग में लिया भाग


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur : शहीद उधम सिंह का बलिदान देशप्रेम की पराकाष्ठा का प्रतीक : अमरप्रीत सिंह काले

Spread the love

Spread the loveशहीद उधम सिंह की पुण्यतिथि पर नमन परिवार ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि जमशेदपुर : राष्ट्र के वीर सपूत, अद्वितीय साहस और अटूट संकल्प के प्रतीक, महान क्रांतिकारी शहीद…


Spread the love

Jamshedpur : परसुडीह दुष्कर्म पीड़िता एवं परिवार की सुनिश्चित होगी सुरक्षा : उपायुक्त 

Spread the love

Spread the loveपीड़ित बच्ची एवं परिवार को मिल रही धमकियों को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला जमशेदपुर :  परसुडीह थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को पांच वर्षीय मासूम…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *