
जमशेदपुर : सुन्दरनगर थाना अंतर्गत कुदादा रेलवे फाटक पर रविवार की देर रात एक12 चक्का वाहन खराब (पट्टी टूट) हो जाने के कारण सोमवार तड़के 2:30 बजे से दोपहर 1:00 तक रास्ता जाम रहा। इसकी जानकारी सुंदर नगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा को होने के बाद वे दल बल के साथ जामस्थल पर पहुंचे तथा जाम हटवाने की दिशा में कार्रवाई शुरू की। घंटों प्रयास के बाद दोपहर 01 बजे जाम हटा। जिसके बाद वाहनों का आवागमन प्रारंभ हुआ।
इसे भी पढ़ें : Tata Motors में बोनस समझौते के बाद जोरदार जश्न, अध्यक्ष – महामंत्री का मजदूरों ने किया स्वागत