Hartalika Teej 2025: आज महिलाएं रखेंगी निर्जला व्रत, शिव-पार्वती की आराधना से मिलेगा सुख-सौभाग्य

जमशेदपुर:  भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाने वाली हरतालिका तीज का पर्व आज पूरे देश में धूमधाम से हो रहा है। यह व्रत अखंड सौभाग्य, सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन की खुशहाली के लिए किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन शिव-पार्वती के मिलन की कथा सुनने और व्रत करने से दांपत्य जीवन में प्रेम, विश्वास और सुख-शांति बनी रहती है।

तिथि और व्रत का समय
भाद्रपद शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 25 अगस्त दोपहर 12:34 बजे शुरू होकर 26 अगस्त दोपहर 1:54 बजे तक रही। इसी आधार पर 26 अगस्त को हरतालिका तीज मनाई जा रही है।
पंचांग के मुताबिक व्रत का पारण 27 अगस्त की सुबह सूर्योदय (5:57 बजे) के बाद होगा।

शुभ योग और मुहूर्त
ज्योतिषियों के अनुसार इस वर्ष तीज पर साध्य योग प्रात:काल से 12:09 बजे तक रहा। इसके बाद रवि योग और अन्य शुभ संयोग जैसे सर्वार्थ सिद्धि, गजकेसरी और पंचमहापुरुष योग पूरे दिन बने रहेंगे।
पूजा के लिए प्रमुख मुहूर्त:
ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 4:27 से 5:12 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त: सुबह 11:57 से दोपहर 12:48 बजे तक
विजय मुहूर्त: दोपहर 2:31 से 3:23 बजे तक

पूजा विधि
सबसे पहले मिट्टी से शिव, पार्वती और गणेश जी की प्रतिमा बनाकर चौकी पर लाल कपड़े पर स्थापित करें।
शिव-पार्वती को वस्त्र, श्रृंगार और फूल अर्पित करें, गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं।
शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध और जल अर्पित करें।
गणेश जी को मोदक और शिव परिवार को फल, मिठाई, पान-सुपारी और नारियल अर्पित करें।
घी का दीपक और धूप जलाकर व्रत कथा का पाठ करें, फिर आरती करें।
अंत में जरूरतमंदों को दान करें।

हरतालिका तीज पर खास उपाय
शिवलिंग पर जल, दूध, घी, शहद और गुड़ अर्पित करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
परिवार संग शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से संतान सुख और समृद्धि मिलती है।
हरी चूड़ियां देवी पार्वती को अर्पित करने से प्रेम जीवन मधुर होता है और मनचाहा जीवनसाथी मिलने का आशीर्वाद मिलता है।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Hartalika Teej 2025: हरतालिका तीज पर बन रहे हैं शुभ संयोग, अखंड सौभाग्य और अच्छे वर के लिए करें इस मंत्र का जाप
Spread the love
  • Related Posts

    Saraikela: 57 वर्षीय व्यक्ति की मासूम विकलांग बेटी के सामने गला रेत कर हत्या, मां फरार

    सरायकेला:  चौका थाना क्षेत्र के मुटुदा गांव में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के 57 वर्षीय सोयना मुंडा की धारदार हथियार से बेरहमी…

    Spread the love

    Tata Steel ने Joda Run-a-thon 2025 का किया ऐलान, प्रत्येक धावक के नाम लगाया जाएगा एक पौधा

    गुवा:  टाटा स्टील ने अपने जोड़ा रन-ए-थॉन के दूसरे संस्करण की घोषणा कर दी है। इस वर्ष इस कार्यक्रम का थीम है – “हरित कल के लिए हर कदम”। यह…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *