
जमशेदपुर : सेवा, समर्पण और सामाजिक दायित्व के क्षेत्र में विगत 17 वर्षों से सक्रिय सुशील कुमार सिंह को उनकी निरंतर सामाजिक सहभागिता और अनुकरणीय कार्यों के लिए भारत भारती संस्था ने झारखंड प्रदेश का कार्यकारी प्रदेश सचिव नियुक्त किया है.
सुशील कुमार सिंह लंबे समय से पूर्व सैनिक सेवा परिषद से जुड़कर सैनिक परिवारों की सहायता कर रहे हैं. इसके साथ ही वे सहारा सिटी, मानगो में सचिव और मानगो नगर पालिका के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भी उल्लेखनीय भूमिका निभा चुके हैं. समाज के विविध वर्गों के बीच सक्रिय रहते हुए उन्होंने सेवा के माध्यम से विश्वास और नेतृत्व का एक मजबूत आधार खड़ा किया है.
भारत भारती के राष्ट्रीय सचिव रुद्रनारायण तिवारी, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष संजय मेहरोत्रा एवं राष्ट्रीय सम्मेलन वडोदरा में विनय पत्राले ने औपचारिक रूप से सुशील कुमार सिंह के नाम की घोषणा की. इस नियुक्ति को समाजसेवा के क्षेत्र में उनकी प्रभावशाली भूमिका की स्वीकृति के रूप में देखा जा रहा है.
नव मनोनीत प्रदेश सचिव सुशील कुमार सिंह ने संस्था के केंद्रीय पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि “आप सबके मार्गदर्शन में कार्य करते हुए मैं झारखंड के ज़िला एवं राज्य स्तर पर भारत भारती के सपनों को साकार करने का प्रयास करूंगा.” उन्होंने यह भी कहा कि समाज की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान से ही बड़े परिवर्तन की शुरुआत होती है.
उन्होंने अपनी इस उपलब्धि को सेना के सहयोगियों और समाज के अग्रणी नेतृत्वकर्ताओं को समर्पित करते हुए उनके समर्थन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें : Jadugora: बाइक चोरी के मामलों में एक बड़ी कामयाबी, पकड़ा गया शातिर चोर