
जमशेदपुरः टाटा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा टाटा टी मुन्नार (केरला ) की मेजबानी में मुंबई में 1 से 7 फरवरी तक आयोजित 11 साइड कॉरपोरेट फुटब़ॉल टुर्नामेंट किया गया. इस टुर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट की टीम ने टाटा कन्नन डीवैन्स हिल्स को हरा कर इस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया सारी जानकारी टाटा मोटर्स स्पोर्ट्स ऑफिसर विवेक प्रसाद ने दी.
इसे भी पढ़ेः Jamshedpur : गोलमुरी के टूइलाडुंगरी में नगद व जेवरात सहित 15 लाख की चोरी