
जमशेदपुर: टाटा स्टील मेरामंडली (TSM)ने अपने ओड़िशा के धनकनाल जिले के नरेंद्रपुर गांव में स्थित कर्मचारियों के लिए पर्यावरण मित्र और सतत परिवहन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए इलेक्ट्रिक बसों की फ्लीट लॉन्च की है।
सततता की दिशा में एक और कदम
चाणक्य चौधरी, उपाध्यक्ष, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील ने कहा, “इलेक्ट्रिक बसें और बस बे टाटा स्टील की पूरी वैल्यू चेन में सततता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का अगला कदम हैं। इससे न केवल हमारा कार्बन फुटप्रिंट कम होगा, बल्कि कर्मचारियों की सुविधा और हमारे अंतर-कारखाना परिवहन की दक्षता भी बढ़ेगी।”
इलेक्ट्रिक बसों का उद्घाटन
इस पहल के तहत, टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी और टाटा स्टील मेरामंडली के ऑपरेशन्स के उपाध्यक्ष उत्तम सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में बस बे और चार्जिंग सुविधाओं का उद्घाटन किया और बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहले चरण में, 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन plant परिसर में कर्मचारियों के लिए दैनिक अंतर-कारखाना परिवहन के लिए किया जाएगा। इस बदलाव से 500 टन CO2 के कार्बन उत्सर्जन में कमी आने का अनुमान है, जो टाटा स्टील के 2045 तक Net Zero उत्सर्जन लक्ष्य के अनुरूप है।
टीएसएम में सततता को बढ़ावा
उत्तम सिंह, उपाध्यक्ष – ऑपरेशन्स, टीएसएम ने इस पहल पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यह लॉन्च हमारे दैनिक संचालन में सततता को अपनाने की दिशा में एक और मील का पत्थर है। मेरामंडली प्लांट में पहले से ही कर्मचारियों के लिए 15 ईवी कारें हैं और अब ये इलेक्ट्रिक बसें हमारे कर्मचारियों और पर्यावरण दोनों के लिए और लाभकारी साबित होंगी।”
इसे भी पढ़ें : jamshedpur : साकची में दो दुकानदार आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट