जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित विजया गार्डन में 6 नवंबर को व्यापारी ज्योति सिंह के घर में हुई 60 लाख रुपये मूल्य की चोरी के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी चोरों की गिरफ्तारी न होने और प्रबंधन की उदासीनता से कॉलोनीवासी शनिवार को आक्रोशित हो गए।
वासियों ने आरोप लगाया कि कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह लचर है। गार्डों की तैनाती सिर्फ नाम मात्र की है और अधिकांश सीसीटीवी कैमरे महीनों से खराब पड़े हैं। चोरी के दिन जिस तल्ले में घटना हुई, वहां के कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे। हालांकि, एक निवासी के निजी कैमरे में दो संदिग्ध चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है।
फ्लैटवासियों ने बताया कि शिकायत के बावजूद विजया गार्डन प्रबंधन ने गंभीरता नहीं दिखाई। पिछले वर्ष भी कॉलोनी में छह घरों में चोरी हुई थी, पर सुरक्षा में कोई सुधार नहीं हुआ। प्रबंधन का कहना है कि सुरक्षा बढ़ाने पर अतिरिक्त शुल्क वसूला जाएगा, जिससे निवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन और पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो अन्य गेटों को भी अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया जाएगा। सूचना मिलने पर बिरसानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आश्वासन दिया कि कॉलोनी प्रबंधन और निवासियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने पर तत्काल पहल की जाएगी।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, माता-पिता समेत युवक पर मामला दर्ज