
जमशेदपुर: बिष्टुपुर तुलसी भवन में रविवार 31 अगस्त (अष्टमी तिथि) को कुलदेवी महासर माता का चौथा वार्षिक उत्सव भव्य तरीके से मनाया जाएगा। आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शाम 5:30 बजे पूजा-अर्चना और 7 बजे से भजन संध्या शुरू होगी। महासर धाम के संजय गुरुजी के सानिध्य में विधिवत पूजा संपन्न होगी, जिसमें पंडित रामजी पारिख सहयोग करेंगे। पाँच यजमान अपनी पत्नियों के साथ संयुक्त रूप से पूजा करेंगे।
माता का दरबार कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा फूलों से सजाया जाएगा। आयोजन के मुख्य आकर्षणों में माता की दिव्य ज्योत, चुदड़ी उत्सव, छप्पन भोग, महाप्रसाद और पुष्प व इत्र की वर्षा शामिल हैं।
आगरा से आए कलाकार रितिक जैन, रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से संजय अग्रवाल और जमशेदपुर के स्थानीय कलाकार रोहित गुलाटी भजनों की प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम की जानकारी महासर माता परिवार के दीपक भालोटिया और राजेश पसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। उन्होंने सभी भक्तों को उत्सव में सादर आमंत्रित किया है। आयोजन को सफल बनाने में प्रदीप मित्तल, टोनी भालोटिया, सुशील अग्रवाल, गणेश भालोटिया, गोविंद अग्रवाल, अजय भालोटिया, बलराम अग्रवाल और विजय भालोटिया सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें :