जमशेदपुर: सोनारी थाना क्षेत्र के डिस्पेंसरी रोड स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में 3 सितंबर को हुई हथियारबंद लूट का पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। अब तक तीन अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी के दौरान पुलिस ने पलामू से घटना में इस्तेमाल हुई इनोवा कार बरामद की। गिरफ्तार मुख्य आरोपी सूरज गुप्ता हरिहरगंज का रहने वाला और पेशे से वाहन चालक है।
सूरज ने पुलिस को बताया कि वह कार लेकर चांडिल के काठजोड़ गांव के पास पहले से खड़ा था। लूट के बाद चार आरोपी कार में बैठकर रांची की ओर भाग निकले। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काठजोड़ गांव के तालाब से दो चोरी की पल्सर बाइक भी बरामद की, जिन पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी।
पुलिस जांच से साफ हुआ है कि इस वारदात को बिहार के कुख्यात धीरज मिश्रा गैंग ने अंजाम दिया। यह गैंग ज्वेलरी शोरूम को निशाना बनाकर बड़े पैमाने पर लूट करता है। इसी गैंग ने हाल ही में आरा में तनिष्क शोरूम से करीब 25 करोड़ रुपए की डकैती की थी। धीरज मिश्रा अभी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार व झारखंड पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
गिरफ्तार अपराधियों ने कबूल किया है कि वर्धमान ज्वेलर्स की रेकी कई दिनों से चल रही थी। उन्हें जानकारी मिली थी कि महीने की शुरुआत में दुकान में ज्यादा सोना रहता है। इसी सूचना के आधार पर 3 सितंबर को योजना बनाकर लूट को अंजाम दिया गया।
पुलिस की दो टीमें इस वक्त बिहार के औरंगाबाद व आसपास के इलाकों में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें :
मजदूर-किसान राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न, 26 नवंबर को होगा देशव्यापी प्रदर्शन