
जमशेदपुर: साकची के चर्चित समाजसेवी और माधुरी दीक्षित के प्रसिद्ध प्रशंसक पप्पू सरदार ने एक बार फिर उनके जन्मदिन को अनोखे अंदाज़ में मनाया। बुधवार को दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत साकची हंडी लाइन स्थित मनोहर चाट दुकान में माधुरी दीक्षित की दीर्घायु के लिए विशेष पूजा-अर्चना से हुई।
शाम 4 बजे पंडित संतोष कुमार त्रिपाठी के सान्निध्य में पूजा सम्पन्न हुई। इसके बाद डॉली एंड रीता महिला मंडली द्वारा संगीतमय शिव चर्चा का आयोजन किया गया, जिसने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
तीन जोड़े आज लेंगे सात फेरे, समाजसेवा के अनूठे स्वरूप में विवाह
रात्रि 10 बजे तीन जरूरतमंद जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा । विवाह में शामिल जोड़े थे:
सुलेखा प्रमाणिक और खाकन मद्रिना
रेखा कुमारी और नवीन डे
सुमिता तंतुबाई और नयन तंतुबाई
परिजनों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ये विवाह पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह होगा, विवाह के उपरांत मध्यरात्रि 12 बजे नवविवाहित जोड़ों द्वारा केक कटिंग कर माधुरी दीक्षित का जन्मदिन मनाया जाएगा।
पप्पू सरदार ने तीनों नवविवाहित जोड़ियों को गृहस्थ जीवन के लिए आवश्यक घरेलू सामग्री भी भेंट स्वरूप प्रदान करेंगे ।
दिव्यांगों संग बांटी जाएगी खुशियाँ, मुफ्त मिलेगा चाट
दूसरे दिन गुरुवार को कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे करनडीह स्थित चेशायर होम में रहने वाले दिव्यांगजनों के साथ होगी। वहां विशेष लोगों को भोजन कराया जाएगा और उपहार भेंट किए जाएंगे।
हर वर्ष की भांति इस बार भी 15 मई गुरुवार की संध्या को निःशुल्क चाट वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें स्थानीय लोगों को स्वादिष्ट चाट खिलाकर माधुरी दीक्षित का जन्मदिन साझा रूप से मनाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाटानगर पोस्ट ऑफिस में शराबकांड, केंद्रीय मंत्री सिंधिया की सख्ती के बाद तीन निलंबित