
पटना: बिहार की सियासत में बदलाव की सुगबुगाहट और तेज़ हो गई है. आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने एक बड़ा दांव खेला है. पार्टी में दो प्रभावशाली हस्तियों — पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ. जेपी सिंह और लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता-सिंगर रितेश पांडे को शामिल कर जन सुराज ने चुनावी जमीन को और गरमा दिया है.
राजधानी पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ. जेपी सिंह और रितेश पांडे ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर प्रशांत किशोर स्वयं मौजूद थे और उन्होंने दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए पार्टी के विज़न को साझा किया.
कौन हैं डॉ. जेपी सिंह?
डॉ. जेपी सिंह हिमाचल प्रदेश में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर राजनीति में उतरे हैं. वे प्रशासनिक अनुभव, भ्रष्टाचार विरोधी रुख और सख्त नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं. खबर है कि वे छपरा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं.
युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं रितेश पांडे
भोजपुरी फिल्म और संगीत जगत में बड़ा नाम कमा चुके रितेश पांडे की जन सुराज में एंट्री से पार्टी को युवा और ग्रामीण मतदाताओं के बीच सीधा जुड़ाव मिलने की उम्मीद है. रितेश का राजनीतिक सफर भले नया हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता जनमानस को आकर्षित करने में सहायक हो सकती है.
प्रशांत किशोर बिहार में जमी-जमाई राजनीतिक धारा को चुनौती देने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. प्रशासनिक अनुभव, साफ-सुथरी छवि और जन संवाद के जरिए जन सुराज खुद को तीसरे विकल्प के रूप में स्थापित करना चाहता है.
जन सुराज की यह घोषणा महज़ नामों की राजनीति नहीं, बल्कि चुनावी रणनीति का संकेत भी है. अगले कुछ महीनों में यह स्पष्ट होगा कि ये नए चेहरे जनता को कितना प्रभावित कर पाते हैं और क्या वाकई बिहार की राजनीति में कोई नई धारा जन्म ले रही है.
इसे भी पढ़ें :
New Delhi : लैंड फॉर जॉब’ मामले में सुप्रीम कोर्ट से लालू प्रसाद को बड़ा झटका