Jamshedpur: बाढ़ में घिरे जमशेदपुर को राहत दिलाने खुद उतरे कांग्रेस जिलाध्यक्ष, कचरे पर चला JCB

Spread the love

जमशेदपुर: लगातार हो रही भारी वर्षा से जमशेदपुर के विभिन्न इलाकों में बाढ़ और जलजमाव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस कारण सड़कों और बस्तियों में कचरा, मलबा और गाद की भारी परतें जम गई हैं, जिससे संक्रमण और महामारी फैलने का खतरा बन गया है।

इस विकट परिस्थिति में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे खुद प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने बारीडीह बस्ती, साकची गुरुद्वारा बस्ती, नन्दनगर भुइयाडीह ग्वालाबस्ती, काली मंदिर क्षेत्र सहित कई इलाकों का निरीक्षण किया।

दुबे ने मौके पर जेसीबी मशीनों की सहायता से कचरा और गाद हटवाया। उन्होंने सफाई में तेजी लाने हेतु मजदूरों की टीम लगवाई और प्रभावित क्षेत्रों से संबंधित नगर निकाय अधिकारियों को फोन कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, “यदि समय रहते सफाई नहीं हुई तो महामारी फैल सकती है”। इस संकट से निपटने के लिए वे स्वयं साफ-सफाई कार्य की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगली सुबह भी सफाई कार्य जारी रहेगा।

जहां-जहां सफाई कार्य पूरा हुआ, वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी कराया गया ताकि संक्रामक रोगों पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान आमजन ने कांग्रेस नेताओं को सहयोग और तत्परता के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर कांग्रेस नेता सामंता कुमार, मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, एनएसयूआई अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह, चंद्रवती पाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सेवा भावना के साथ काम किया।

 

इसे भी पढ़ें : Bahragora: NGT की रोक के बावजूद धड़ल्ले से चल रहा बालू कारोबार!, पुलिस ने दर्ज किया मामला


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: परसुडीह थाना प्रभारी का बुके देकर भाजयुमो नेता ने किया अभिनंदन

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर : परसुडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार का रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के घाघीडीह मंडल उपाध्यक्ष सह समाजसेवी गोविंद पति एवं  समाजसेवी मीना रानी ने संयुक्त…


Spread the love

Jamshedpur : सोनारी में शांतिपूर्ण ढंग से निकला मोहर्रम जुलूस, शांति समिति ने विधि व्यवस्था में की मदद

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर : सोनारी कुम्हारपाड़ा मस्जिद से रविवार को मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया। जुलूस में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने में थाना शांति समिति…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *