Jhargram: स्वर्णरेखा नदी के विकराल रूप से डरे ग्रामीण, थाना ने की सामुदायिक रसोई की शुरुआत

Spread the love

झाड़ग्राम: पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभपुर-II प्रखंड अंतर्गत मलिंचा गांव में स्वर्णरेखा नदी का कटाव भयावह रूप ले चुका है. नदी किनारे बसे इस गांव के निवासियों के लिए यह समय एक गंभीर संकट का बन गया है. झारखंड स्थित गालुडी जलाशय से भारी जल प्रवाह छोड़े जाने के कारण कटाव की तीव्रता और भी अधिक हो गई है.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य के सिंचाई मंत्री डॉ. मानस भुइयां, झाड़ग्राम के जिलाधिकारी सुनील अग्रवाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मलिंचा गांव का दौरा किया. उन्होंने कटाव प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया.

इस संकटपूर्ण स्थिति में बेलियाबेड़ा थाना की पुलिस ने एक सराहनीय और संवेदनशील पहल करते हुए गांव में सामुदायिक रसोई शुरू की है. थाना प्रभारी (O.C.) नीलू मंडल स्वयं गांव में जाकर भोजन परोसते नजर आए. उन्होंने कहा, “यह सिर्फ मलिंचा नहीं, बल्कि स्वर्णरेखा नदी के किनारे बसे एक अन्य गांव में भी हम सामुदायिक रसोई चला रहे हैं. इस आपदा के समय लोगों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है.”

बेलियाबेड़ा थाना की इस मानवीय पहल ने प्रभावित गांववासियों के दिलों में भरोसे की एक नई लौ जलाई है. स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी नीलू मंडल और झाड़ग्राम जिला पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि जब बाकी व्यवस्थाएं लड़खड़ा रही थीं, तब पुलिस ने सामाजिक उत्तरदायित्व का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया.

 

इसे भी पढ़ें : Gamharia: ट्रेलर से बैट्री और तिरपाल चुराते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया चोर


Spread the love

Related Posts

Baharagoda : JPSC की परीक्षा में 108 वां रैंक प्राप्त कर कुंदन ने बहरागोड़ा का बढ़ाया मान

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखण्ड के राजलाबांध गांव के रहने वाले समाजसेवी सह व्यवसायी गजेंद्र सिंह और शकीला देवी के छोटे पुत्र कुंदन कुमार सिंह ने झारखंड लोक सेवा…


Spread the love

Hariyali Amavasya 2025: शिवभक्ति और पर्यावरण सेवा का दिन है हरियाली अमावस्या, जानिए कब और क्यों मनाते हैं

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर: हरियाली अमावस्या, जिसे सावन अमावस्या भी कहा जाता है, श्रावण मास की एक अत्यंत शुभ और महत्वपूर्ण तिथि मानी जाती है. यह अमावस्या शिवरात्रि के ठीक अगले…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *