
झारग्राम: झारग्राम जिले के तीन स्कूली छात्रों ने हाल ही में विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है. इन छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई. इन विजेता छात्रों को झारग्राम स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर छात्रों को फूलों के गुलदस्ते और उपहार दिए गए.
सम्मान समारोह में प्रमुख शख्सियतों की उपस्थिति
स्वागत समारोह में झारग्राम जिला माध्यमिक विद्यालय निरीक्षक शक्ति भूषण गंगोपाध्याय, पश्चिम बंगाल तृणमूल शिक्षक संगठन की दिति शीट, झारग्राम जिला विद्यालय खेल संघ के सचिव रंजीत पातर और अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित थे. इन महानुभावों ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें प्रेरित किया.
तीन छात्रों की व्यक्तिगत उपलब्धियां
झारग्राम जिले की ज्वेल सरकार ने तीरंदाजी प्रतियोगिता में यूथ एशियन चैंपियनशिप जीतने का गौरव हासिल किया है. इस जीत ने न केवल जिले का नाम रोशन किया, बल्कि तीरंदाजी में युवाओं की प्रतिभा को भी उजागर किया. वहीं, आयुषी शुई ने योगा कैटेगरी में अपनी सफलता दर्ज की है और ओबामी मुर्मू ने एथलेटिक्स कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन किया. इन तीनों छात्रों ने अपनी मेहनत से यह उपलब्धि हासिल की है.
इसे भी पढ़ें : Jhargram: झाड़ग्राम में हाथियों की निगरानी के दौरान बिट अधिकारी पर हमला, दो युवक गिरफ्तार