जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर से राजनीतिक टकराव देखने को मिला। महादशमी की शाम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के परिवार और निर्दलीय उम्मीदवार शिव शंकर सिंह के भाई के बीच विवाद हिंसा में बदल गया।
घटना भुईयाडीह घाट की बताई जा रही है, जहाँ दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन कार्यक्रम में शिव शंकर सिंह के भाई राजेश सिंह उर्फ़ बम सिंह मौजूद थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के भाई मूलचंद साहू से हुई। बम सिंह ने शिष्टाचार के तौर पर उनसे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन बात अचानक बिगड़ गई।
शिकायत के अनुसार, मूलचंद साहू ने अचानक बम सिंह पर मुक्कों से हमला कर दिया और अपशब्द बोले। बम सिंह के अनुसार, साहू ने धमकी भरे लहजे में कहा – “तुम बिहारी लोग 25 साल से हमारे तलवे चाट रहे हो, आगे भी 25 साल तक ऐसा ही रहेगा। तुम्हारे भाई में इतनी हिम्मत कैसे आई कि वह रघुवर दास और उनकी बहू पूर्णिमा साहू के खिलाफ चुनाव लड़ गया।”
बम सिंह ने आरोप लगाया कि हमले के दौरान मूलचंद साहू ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद वे स्थानीय थाने पहुँचे और पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें :
Jamshedpur: उरांव बस्ती में नशे की खुराक ने बढ़ाई दुश्मनी, दोस्त पर चाकू से हमला