Jharkhand Liquor Scam: IAS विनय चौबे को मिली बेल, लेकिन फिर भी नहीं आ पाएंगे बाहर – जानिए वजह

रांची:  शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद आईएएस अफसर विनय कुमार चौबे को एसीबी कोर्ट से डिफॉल्ट बेल मिल गई है। दरअसल, गिरफ्तारी के 92 दिन बीत जाने के बाद भी एसीबी चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक तय समय में चार्जशीट दाखिल न होने पर आरोपी को बेल का हक मिल जाता है।

वकील की दलील और कोर्ट का आदेश
विनय चौबे की तरफ से अधिवक्ता देवेश अजमानी ने दलील दी कि चार्जशीट दाखिल न होने की वजह से चौबे जमानत के हकदार हैं। कोर्ट ने दलील मानते हुए उन्हें बेल दी। शर्त यह है कि –
25-25 हज़ार रुपये के दो निजी मुचलके भरने होंगे।
अदालत की अनुमति के बिना राज्य से बाहर नहीं जा सकेंगे।
मोबाइल नंबर भी बदल नहीं पाएंगे।

फिर भी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे
हालांकि, चौबे अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। वजह यह है कि वे हजारीबाग में जमीन घोटाले के एक और मामले में आरोपी हैं। इस केस में उन्हें प्रोडक्शन पर ले जाया गया है, इसलिए उनकी हिरासत जारी रहेगी।

अन्य आरोपियों को भी मिल सकती बेल
इस मामले के अन्य आरोपी सुधीर कुमार दास और सुधीर कुमार को भी राहत मिल सकती है। अगर उनके खिलाफ समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं होती है, तो उन्हें भी डिफॉल्ट बेल का हक मिलेगा।

एसीबी ने विनय चौबे को 20 मई को गिरफ्तार किया था और उसी दिन जेल भेज दिया गया था। आरोप पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त थी, लेकिन तय समय में चार्जशीट दाखिल नहीं हो पाई।

 

 

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: रामदास सोरेन के निधन के बाद शिक्षा और निबंधन विभाग का प्रभार खुद संभालेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Spread the love
  • Related Posts

    Saraikela: सरायकेला-खरसावां में अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1000 लीटर से अधिक शराब जब्त

    सरायकेला:  सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र के लोप्सो गांव में जंगल के बीच संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर…

    Spread the love

    Jamshedpur: शादी में गए परिवार के घर चोरी, चार गिरफ्तार – जेवर बरामद

    जमशेदपुर:  जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में 29-30 नवम्बर की मध्यरात्रि एक बड़ी चोरी हुई। घटना पोखारी निवासी महेश गौड़ के घर पर घटित हुई, जब वह अपने पूरे परिवार…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *