Jharkhand Liquor Scam: IAS विनय चौबे को मिली बेल, लेकिन फिर भी नहीं आ पाएंगे बाहर – जानिए वजह

Spread the love

रांची:  शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद आईएएस अफसर विनय कुमार चौबे को एसीबी कोर्ट से डिफॉल्ट बेल मिल गई है। दरअसल, गिरफ्तारी के 92 दिन बीत जाने के बाद भी एसीबी चार्जशीट दाखिल नहीं कर सकी। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक तय समय में चार्जशीट दाखिल न होने पर आरोपी को बेल का हक मिल जाता है।

वकील की दलील और कोर्ट का आदेश
विनय चौबे की तरफ से अधिवक्ता देवेश अजमानी ने दलील दी कि चार्जशीट दाखिल न होने की वजह से चौबे जमानत के हकदार हैं। कोर्ट ने दलील मानते हुए उन्हें बेल दी। शर्त यह है कि –
25-25 हज़ार रुपये के दो निजी मुचलके भरने होंगे।
अदालत की अनुमति के बिना राज्य से बाहर नहीं जा सकेंगे।
मोबाइल नंबर भी बदल नहीं पाएंगे।

Advertisement

फिर भी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे
हालांकि, चौबे अभी जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे। वजह यह है कि वे हजारीबाग में जमीन घोटाले के एक और मामले में आरोपी हैं। इस केस में उन्हें प्रोडक्शन पर ले जाया गया है, इसलिए उनकी हिरासत जारी रहेगी।

अन्य आरोपियों को भी मिल सकती बेल
इस मामले के अन्य आरोपी सुधीर कुमार दास और सुधीर कुमार को भी राहत मिल सकती है। अगर उनके खिलाफ समय पर चार्जशीट दाखिल नहीं होती है, तो उन्हें भी डिफॉल्ट बेल का हक मिलेगा।

एसीबी ने विनय चौबे को 20 मई को गिरफ्तार किया था और उसी दिन जेल भेज दिया गया था। आरोप पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 18 अगस्त थी, लेकिन तय समय में चार्जशीट दाखिल नहीं हो पाई।

 

 

इसे भी पढ़ें : Jharkhand: रामदास सोरेन के निधन के बाद शिक्षा और निबंधन विभाग का प्रभार खुद संभालेंगे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Advertisement


Spread the love
  • Related Posts

    Chaibasa: गुवा शहीद दिवस की तैयारी, मुख्यमंत्री की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सख्त

    Spread the love

    Spread the loveगुवा:  8 सितंबर को होने वाले गुवा शहीद दिवस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को गुवा का दौरा किया। उपायुक्त…


    Spread the love

    राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में Hemant Soren होंगे खास मेहमान, विपक्षी एकता दिखाएगा बड़ा मंच

    Spread the love

    Spread the loveपटना:  राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही वोटर अधिकार यात्रा अब अंतिम पड़ाव पर है। इसका समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में विशाल जनसभा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *