
जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज, साकची की दो छात्राओं, कनिष्का वी और दिशा केशरी ने 53वीं महिला राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप में अपने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया. दोनों खिलाड़ियों ने न केवल टीम को मजबूती दी, बल्कि अपने शानदार खेल से सबको प्रभावित किया.यह प्रतियोगिता 22 मार्च से 24 मार्च तक जसीडीह, देवघर में आयोजित हुई, जिसे झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के संरक्षण में जिला हैंडबॉल एसोसिएशन, देवघर ने संचालित किया. इस चैंपियनशिप में राज्यभर की कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
सम्मान और सराहना
प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एसोसिएशन द्वारा दोनों खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया. उनके इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रशासन ने भी गर्व व्यक्त किया.इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रेयाज और स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ. मोहम्मद फिरोज इब्राहिमी ने छात्राओं को सम्मानित किया और सभी खिलाड़ी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया.”हमें गर्व है कि हमारे छात्र-छात्राएं न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेलकूद में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. वे कॉलेज और शहर दोनों का नाम रोशन कर रहे हैं.”करीम सिटी कॉलेज की ये उपलब्धि यह दर्शाती है कि जमशेदपुर न केवल औद्योगिक नगरी है, बल्कि खेल प्रतिभाओं की भी उभरती भूमि बन रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Workers College में पेरेंट्स-टीचर मीटिंग, अभिभावकों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियाँ