
जम्मू: जम्मू क्षेत्र में मंगलवार को भारी बारिश और भूस्खलन ने तबाही मचा दी। नदियां उफान पर हैं और तेज बहाव में पेड़, चट्टान और पत्थर बहकर नीचे गिर रहे हैं। इस आपदा में अब तक कम से कम 30 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें कई तीर्थयात्री भी शामिल हैं।
वैष्णो देवी मार्ग पर हादसा
रियासी जिले की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे बड़ा भूस्खलन हुआ। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए बचाव दल जुटे हुए हैं। इसके बाद मंदिर यात्रा तत्काल प्रभाव से रोक दी गई।
लगातार बारिश से जम्मू और कश्मीर घाटी में पुल टूट गए, मोबाइल टावर और बिजली के खंभे गिर पड़े। कई राष्ट्रीय राजमार्ग, जिनमें जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा शामिल हैं, भूस्खलन और अचानक बाढ़ की वजह से बंद कर दिए गए। जम्मू आने-जाने वाली कई ट्रेनें भी रद्द करनी पड़ीं।
संचार सेवाएं ठप
पूरे जम्मू संभाग में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने वर्षों बाद इतना बड़ा “डिस्कनेक्ट” महसूस किया है। व्हाट्सएप पर सिर्फ छोटे टेक्स्ट मैसेज भेजना संभव है, जबकि कॉल और इंटरनेट लगभग पूरी तरह बंद हैं।
फंसे यात्रियों की मुश्किलें
कटरा में फंसे श्रद्धालुओं ने बताया कि ट्रेनें रद्द होने से वे घर नहीं लौट पा रहे हैं। बिहार से आए एक यात्री ने कहा कि दर्शन करने के बाद लौटने ही वाले थे कि हादसा हो गया और अब वे बारिश के कारण वहीं फंसे हैं।
कठुआ और माधोपुर में रेस्क्यू
कठुआ जिले में रावी पुल का हिस्सा बह गया। सेना और सीआरपीएफ ने 22 जवानों, तीन स्थानीय लोगों और एक डॉग को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया। वहीं, माधोपुर हेडवर्क्स (पंजाब) में भी सेना के हेलीकॉप्टरों ने 22 सीआरपीएफ कर्मियों और तीन नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
नदी-नाले उफान पर
जम्मू के ऊपरी इलाकों में लगातार बारिश से चिनाब नदी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। एनडीआरएफ, सेना और सीआरपीएफ के जवान राहत-बचाव अभियान में जुटे हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को भी जम्मू, कठुआ, उधमपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी दी है।
न्यायालय और विश्वविद्यालय भी बंद
अत्यधिक खराब मौसम को देखते हुए जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के जम्मू विंग को 27 अगस्त को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इसी तरह, कश्मीर विश्वविद्यालय ने भी बुधवार की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।
इसे भी पढ़ें : cloud burst: जम्मू के डोडा में बादल फटने से 4 लोगों की मौत, वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई