- मेचेदा रेलवे स्टेशन पर साहसिक कार्रवाई कर बचाई कीमती जान, रेल मंत्री ने किया सम्मानित
खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के लिए गर्व की बात है कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की महिला कांस्टेबल (एलसीटी) किमिदी सुमाथि को अभूतपूर्व साहस और कर्तव्यनिष्ठा के लिए प्रतिष्ठित वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें 2 जून 2023 को मेचेदा रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान किए गए साहसिक कार्य के लिए प्रदान किया गया। किमिदी सुमाथि ने अपनी सूझबूझ और त्वरित निर्णय क्षमता का परिचय देते हुए एक व्यक्ति को चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने से रोक लिया था। उन्होंने जोखिम की परवाह किए बिना युवक को पकड़कर उसकी जान बचाई।
इसे भी पढ़ें : Khadagpur : खड़गपुर मंडल में रेलवे बोर्ड DG सुरक्षा हरि शंकर वर्मा का निरीक्षण, सुरक्षा मानकों की समीक्षा
वलसाड आरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में हुआ सम्मान समारोह, खड़गपुर मंडल ने दी शुभकामनाएं
रेल मंत्री के हाथों गुजरात के वलसाड स्थित आरपीएफ प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित एक विशेष समारोह में किमिदी सुमाथि को यह वीरता सम्मान प्रदान किया गया। इस सम्मान से पूरे आरपीएफ बल का मनोबल बढ़ा है। किमिदी के इस कार्य ने आरपीएफ के आदर्श वाक्य “सुरक्षा और सतर्कता” की भावना को साकार किया है। खड़गपुर मंडल और दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है और उनकी बहादुरी को पूरे बल के लिए प्रेरणास्रोत बताया है। उनकी सेवाओं ने न केवल मानवता की मिसाल पेश की, बल्कि रेलवे सुरक्षा के प्रति समर्पण की उत्कृष्ट परंपरा को भी मजबूत किया है।