
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चाएं अब तेज़ होती जा रही हैं. इसी क्रम में शनिवार, 12 जुलाई को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास पर करीब 6 घंटे तक चली एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में गठबंधन की विभिन्न कमेटियों ने अपनी रिपोर्टें प्रस्तुत कीं.
बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से कहा कि सीटों को लेकर बातचीत की शुरुआत हो गई है और जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा. हालांकि, अंदरखाने सूत्रों की मानें तो कुछ पुराने सहयोगी और संभावित नए दलों के साथ सौदेबाजी और शर्तों की खींचतान भी जारी है.
सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन दलित वोटरों को साधने के लिए केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) को भी साथ लेने की तैयारी में है. यह कदम भाजपा के दलित समर्थन को चुनौती देने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने भी बिहार चुनाव में हिस्सा लेने का ऐलान कर दिया है. जेएमएम ने स्पष्ट रूप से कहा है कि झारखंड में उसने राजद को सम्मान दिया है, इसलिए बिहार में उसे भी सम्मानजनक हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.
यदि महागठबंधन में जेएमएम को उचित स्थान नहीं मिला तो पार्टी ने संकेत दिए हैं कि वह अकेले भी चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है. ऐसे में तेजस्वी यादव पर जेएमएम को शामिल करने का दबाव साफ देखा जा सकता है.
इस पूरे घटनाक्रम में कांग्रेस की ओर से अब तक कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है. हालांकि सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने 70 सीटों की मांग रखी है, जो पिछली बार के मुकाबले ज्यादा नहीं है, लेकिन तब उसे सिर्फ 17 सीटों पर जीत मिली थी. राजद इस बार सहयोगियों के साथ सीटों का एडजस्टमेंट करने को तैयार है.
संभावित सीट बंटवारा: कौन कितना चाहता है?
कांग्रेस: 70 सीटों की मांग
राजद: 140+ सीटों से घटाकर सहयोगियों को देने को तैयार
वीआईपी (मुकेश सहनी): 20 सीटों की मांग, राजद 10 सीट देने को इच्छुक
वामदल: पिछली भूमिका को देखते हुए 40-45 सीटें संभावित
जेएमएम और RLJP: बातचीत जारी, राजद अपने कोटे से देने को तैयार
सीटों का बंटवारा तय करना महागठबंधन के लिए कड़ी चुनौती बनता जा रहा है. जहां एक ओर नए सहयोगी अपनी अहमियत दिखा रहे हैं, वहीं पुराने सहयोगियों की मांगें भी टकराव को जन्म दे सकती हैं.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: झामुमो का आधिकारिक ‘X’ अकाउंट हैक, आधी रात को पोस्ट हुई गिलहरी की अजीब तस्वीर