Manoharpur : डीएवी चिड़िया का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, आदिती गुप्ता कक्षा आठवीं बोर्ड में टॉपर

Spread the love

 

 

चिड़िया ( मनोहरपुर ) : सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया के बच्चों का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने पर बच्चों एवं अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। डीएवी सीएमसी के कक्षा अष्टम ए सेक्शन टाँपर प्रथम राखी श्री नाग एवं संस्कार गुप्ता 79.9 प्रतिशत, द्वितीय एमडी जीसान आलम 77.9 प्रतिशत तथा तृतीय सुभाश्री लुहार 77.1 प्रतिशत रहा। कक्षा अष्टम बी सेक्शन बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रथम आदिती गुप्ता 89 प्रतिशत, द्वितीय पुनीत कुमार 81.9 प्रतिशत तथा तृतीय दिव्या महतो 80.9 प्रतिशत रही। सीएमसी डीएवी बोर्ड परीक्षा परिणाम के दोनों कक्षाओं का टाँपर व बेस्ट छात्रा आदिती गुप्ता 89 प्रतिशत प्राप्तांक से रही।

छात्रा आदिती गुप्ता ने अपनी अद्वितीय पहचान मेधावी छात्रों के बीच बनाई

अत्यन्त मेहनत कश व परिश्रमी छात्रा आदिती गुप्ता ने अपनी अद्वितीय पहचान मेधावी छात्रों के बीच बना दी है। विद्यालय के अन्य कक्षाओं के टाँपर एवं मेधावी छात्रों में कक्षा एलकेजी में प्रथम रंश कच्छप 99.2 प्रतिशत, द्वितीय आरीक हंसदा 98.3 प्रतिशत एवं तृतीय इशान गुड़िया 97.5 प्रतिशत रहा ।कक्षा युकेजी में टाँपर में प्रथम आयुष हरिजन एवं कार्तिक महन्ता 100 प्रतिशत, द्वितीय देवांश साडिल 98.7 प्रतिशत एवं तृतीय अभी भेंगरा एवं दिव्या महतो का 98.1 प्रतिशत रहा ।
कक्षा प्रथम के टाँपरो में प्रथम रेन साँडिल 98.8 प्रतिशत, द्वितीय एश्वर्या देवांगन 98.1 प्रतिशत एवं तृतीय आयुषी बारिक 98.1 प्रतिशत रहा । कक्षा द्वितीय मे प्रथम श्रेयान पटनायक 98.7 प्रतिशत, द्वितीय अद्रिती हंसदा 96.8 प्रतिशत एवं तृतीय अर्थ तिर्या 96.2 प्रतिशत का रहा। कक्षा तृतीय में प्रथम आकाश कु नायक 92.6 प्रतिशत,द्वितीय भारती राज 90 प्रतिशत एवं तृतीय कौशल राज हेम्ब्रम का 88.2 प्रतिशत रहा । कक्षा सप्तम ए सेक्शन में प्रथम आदिती प्रेयाश 95 प्रतिशत, द्वितीय आर्यन यादव 85.8 प्रतिशत तथा तृतीय अराध्या शाह 85 प्रतिशत का रहा। कक्षा सप्तम बी सेक्शन में प्रथम सनत दास 90 प्रतिशत, द्वितीय लिजा जेनी जोजो 84 प्रतिशत तथा तृतीय हेमन्त कुमार मोहंती का 83 प्रतिशत रहा ।

बच्चों का परीक्षा परिणाम संतोषजनक 

कक्षा चतुर्थ में प्रथम आयुष महतो 92.3 प्रतिशत, द्वितीय आदित्य राज तिवारी 91.8 प्रतिशत तथा तृतीय प्रिंस कुमारी 88.4 प्रतिशत रहा। कक्षा पंचम मे प्रथम अंश बगारिया 93.3 प्रतिशत, द्वितीय अरुणव जयसवाल 90.5 प्रतिशत एवं तृतीय आर्यन सिंह का 87.4 प्रतिशत रहा।कक्षा छह मे प्रथम वैभव महतो 97.1 प्रतिशत द्वितीय एम साई श्रुति 94.8 प्रतिशत तथा तृतीय अन्वेशा मिश्रा का 93.3 प्रतिशत रहा।कक्षा नवम ए में प्रथम इशान शाह 92 प्रतिशत, द्वितीय अभिज्ञान प्रकाश 84.8 प्रतिशत तथा तृतीय आराध्या पाठक का 75.5 प्रतिशत रहा। कक्षा नवम बी में प्रथम आस्था परमार 88.8 प्रतिशत, द्वितीय आयुष सिंह 87 प्रतिशत तथा तृतीय उत्कर्ष शाह का 83.8 प्रतिशत रहा।इस अवसार पर प्राचार्य डा शिव नारायण सिंह ने भी बच्चों एवं अध्यापकों की सराहना की। बच्चों के कठिन परिश्रम एवं विद्यालय के शिक्षकों के लगातार मेहनतरत करते रहने के कारण बच्चों का परीक्षा परिणाम संतोषजनक एवं प्रसंसनीय रहा है । उन्होंने सफलता का श्रेय जमशेदपुर संभाग झारखंड ए जोन रीजनल ऑफिसर ओपी मिश्रा को दी है । जिनके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से बच्चे तथा विद्यालय निरंतर विकास की ओर अग्रसर रही है ।

बच्चों एवं अभिभावकों को भी हार्दिक बधाई 

 

प्राचार्य डा शिव नारायण सिंह ने विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षको, बच्चों एवं अभिभावकों को भी हार्दिक बधाई दी है उन्होंने हर्ष जताते हुए हुए बताया कि सारंडा के घने वन क्षेत्र स्थित इस स्कूल में बच्चों को तराशने एवं कामयाबी की मंजिल तक पहुंचाने में शिक्षकों द्वारा प्रातः कालीन एवं अपराहन कालीन निशुल्क कोचिंग कक्षाएं लेना सराहनीय रहा है । विद्यालय प्रबंधन बच्चों के समग्र विकास के कृत संकल्पित हो शिक्षा दे रही है ।
उन्होंने अभिभावकों कों बताया कि शिक्षित लोग समाज में समृद्धि, विकास, और सामाजिक उत्थान का कार्य कर सकते है। शिक्षा उदारता, समझदारी, और सोचने की क्षमता प्रदान करती है । अतः बच्चों को सदैव बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रयत्नशील रहनी चाहिए। इस अवसर पर वरीय हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य ने कहा कि सेल संबद्ध डीएवी चिड़िया स्कूल विगत वर्षो से लगातार खेलों में उत्तम प्रदर्शन के साथ साथ एकेडेमी शिक्षा में भी लगातार उत्कृष्ट परिणाम दे शिक्षा जगत में अपना एक सराहनीय स्थान बना चुका है। आगे भी पूरे विद्यालय परिवार व प्रबंधन का यही प्रयास रहेगा कि उनका विद्यालय सदैव बच्चों के चौमुखी विकास के लिए प्रयासरत रहे । मौके पर सभी शिक्षक वृन्द एवं विद्यालय परिवार अभिभावकों का स्वागत करते दिखे ।

इसे भी पढ़ें : Gamharia : जाहेरगाड़ समिति ने मानवता दिखाते हुए सोने की चेन पीड़ित परिवार को लौटाया


Spread the love
  • Related Posts

    Jamshedpur: मिर्गी रोगियों के लिए लगेगा शिविर, मिलेगा समुचित इलाज

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर मिर्गी रोगियों की पहचान और उपचार के लिए एक नई पहल की है। प्रोजेक्ट ‘उल्लास’ के…


    Spread the love

    Jamshedpur: अनाथ बच्चों के बीच Lions Club ने बांटी मुस्कान

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर:  लायंस क्लब जमशेदपुर प्रीमियम द्वारा शुक्रवार को सोनारी स्थित सहयोग विलेज में सेवा कार्य का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अनाथ बच्चों के बीच बेबी वाइप्स,…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *