
जमशेदपुर: सामुदायिक उच्च विद्यालय, बारीगोड़ा में तीन दिवसीय पतंजलि सर्व रोग निवारक योग शिविर का शुभारंभ वैदिक मंत्रों की पावन ध्वनि और तुलसी के पौधे को जल अर्पण कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्ण आध्यात्मिक वातावरण में हुई, जिसने सभी उपस्थितजनों को सकारात्मक ऊर्जा से भर दिया।
योग शिक्षा में जुटे अनेक विशेषज्ञ
शिविर के उद्घाटन अवसर पर विद्यालय के प्रभारी शिक्षक अरविंद कुमार श्रीवास्तव, पूर्व वरीय शिक्षक लाल मणि सिंह, पतंजलि जिला महासचिव मनोज श्रीवास्तव, सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार, महिला मुख्य योग शिक्षिका कमला वस्ताकोटी, यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, वरिष्ठ योग शिक्षक शिवप्रसाद सिंह और योगा स्पोर्ट्स फेडरेशन के जज अजय वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
आसन, प्रोटोकॉल और औषधीय ज्ञान का संगम
शिविर में प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रोटोकॉल, सूर्य नमस्कार और अनेक रोगों के निदान में सहायक योगासनों का अभ्यास कराया गया। साथ ही तुलसी व गिलोय जैसे औषधीय पौधों के दैनिक जीवन में उपयोग पर विशेष जानकारी भी दी गई।
योग: जीवन की अनिवार्यता
शिविर का नेतृत्व कर रहे नरेंद्र कुमार ने कहा कि आज योग सिर्फ अभ्यास नहीं, जीवन की अनिवार्यता बन गया है। चाहे हम किसी भी भूमिका में हों—चपरासी, शिक्षक, किसान, विद्यार्थी, गृहिणी या प्रधानमंत्री—योग हर किसी के लिए जरूरी है।
छात्र, अभिभावक और शिक्षक एक साथ
विद्यालय के प्रभारी शिक्षक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि ग्रीष्मावकाश के दौरान आयोजित इस शिविर में न केवल विद्यार्थी, बल्कि उनके अभिभावक और शिक्षक भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। यह समग्र सहभागिता शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
सदस्यों की उपस्थिति से कार्यक्रम को मिली गरिमा
शिविर में वरीय शिक्षक रमाशंकर सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, इंदु कुमारी, एम.एन. पिंगुआ, सीमा कुमारी, रेणु कुमारी, रत्ना कुमारी, अंजू कुमारी, पूनम कुमारी, सुबोध सिन्हा, गणेश मांझी, सालो माझी सहित अन्य शिक्षकों एवं समाजसेवियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर स्वास्थ्य केंद्र में सम्मान समारोह, सिस्टर फ्लोरेंस नाइटिंगेल को दी श्रद्धांजलि