
जमशेदपुर: जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र में नाली जाम, कचरा उठाव में देरी, और हाईमास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत न होने से आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन समस्याओं को लेकर विधायक सरयू राय द्वारा नियुक्त जनसुविधा प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा ने की.
समस्याओं पर गहरी चिंता और अधिकारियों की उपेक्षा
बैठक में जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों सोनारी, कदमा, बिष्टुपुर सहित अधिसूचित क्षेत्र समिति से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई. खासकर साफ-सफाई और कचरा उठाव में देरी, साथ ही स्ट्रीट लाइट और हाईमास्ट लाइट की मरम्मत न होने के कारण नागरिकों को बढ़ती परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जनसुविधा प्रतिनिधि मिश्रा ने बताया कि बार-बार अधिकारियों से इस मुद्दे पर संपर्क करने के बावजूद कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं, जिससे स्थिति और खराब होती जा रही है. बैठक में यह भी सामने आया कि समय पर हाईमास्ट लाइट और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत न होने के कारण रात के समय अंधेरे में चलना और रास्तों पर सुरक्षा की कमी बढ़ रही है. यह स्थिति केवल नागरिकों के लिए ही नहीं, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए भी खतरे का कारण बन रही है.
आंदोलन की चेतावनी: समाधान नहीं तो प्रदर्शन होगा
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इन समस्याओं का समाधान न होने पर आगामी 28 फरवरी, 2025 को प्रातः 11:30 बजे जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा. यदि 6 मार्च तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती, तो 7 मार्च को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के गेट पर कचरे को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा.
बैठक में जमशेदपुर अक्षेस क्षेत्र से संबंधित जनसुविधा प्रतिनिधि धर्मेन्द्र प्रसाद, स्वास्थ्य सेवा प्रतिनिधि नीरज सिंह, कदमा के प्रतिनिधि अनुज चैधरी, सोनारी के प्रतिनिधि रवि ठाकुर, और बिष्टुपुर के प्रतिनिधि सन्नी सिंह भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनसीपी युवा मोर्चा ने सांसद से की मुलाकात, चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित करने की मांग