
चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला शतरंज संघ के तत्वावधान एवं रुंगटा संस प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से चाईबासा में आयोजित 10 दिवसीय शतरंज समर कैंप के दूसरे दिन प्रतिभागियों को शतरंज के मध्य खेल (मिडिल गेम) की रणनीतियों से परिचित कराया गया।
कैंप के मुख्य प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त मनीष शर्मा ने सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों को प्रैक्टिकल मिडिल गेम कॉम्बिनेशन के बारे में गहन जानकारी दी, वहीं जूनियर वर्ग के बच्चों को “मेट इन वन” की विधियों पर प्रशिक्षित किया गया।
4 से 16 वर्ष के 53 खिलाड़ी ले रहे भाग
संघ के महासचिव बसंत खंडेलवाल ने बताया कि इस विशेष शिविर में जिले के 4 से 16 वर्ष आयु वर्ग के कुल 53 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिनमें कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी शामिल हैं।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिले के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी —
विश्वजीत चटर्जी,
कमल देवनाथ एवं
मणिदीप मुखी
भी इस समर कैंप में प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय मास्टर नीरज कुमार मिश्रा देंगे प्रशिक्षण
कैंप के दौरान अंतरराष्ट्रीय मास्टर नीरज कुमार मिश्रा द्वारा प्रतिभागियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही एक साइमल्टेनियस खेल का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें कई बच्चे एक साथ अंतरराष्ट्रीय मास्टर के विरुद्ध शतरंज की बिसात पर उतरेंगे।
इस आयोजन का उद्देश्य जिले के उभरते खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की रणनीति और प्रतिस्पर्धात्मक मानसिकता से परिचित कराना है।
इसे भी पढ़ें :